scorecardresearch
 

आज का दिन: क्या है NCT बिल, जिसे लेकर केंद्र और दिल्ली में चल रही खींचतान

लोकसभा से कल ऐसे विधेयक को मंज़ूरी मिल गई जिसे लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में खींचतान चल रही थी. ताक़त के बंटवारे को लेकर कई दफे दिल्ली के सीएम और लेफ़्टिनेंट गवर्नर आमने सामने रहे हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएंम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएंम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा से कल ऐसे विधेयक को मंज़ूरी मिल गई जिसे लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में खींचतान चल रही थी. ताक़त के बंटवारे को लेकर कई दफे दिल्ली के सीएम और लेफ़्टिनेंट गवर्नर आमने सामने रहे हैं.. मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुँचा है. अब इस दिशा में केंद्र सरकार थोड़ा सा आगे और बढ़ी है. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को लोकसभा से पास करा दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने इसे unconstitutional और दिल्ली की जनता का अपमान कहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी बोल रहे हैं कि हम ये संशोधन लाए हैं ताकि दिल्ली के शासन की शक्तियों को स्पष्ट रखा जा सके. इसे लेकर बहस हुई, इसपर बातें हो रही हैं और राजनीतिक खींचतान तो खैर चल ही रही है लेकिन पहले तो हम समझेंगे कि ये NCT Bill है क्या? अभी इसकी जरुरत क्यों पड़ी? इंडिया टुडे डॉट कॉम के सीनियर असिस्टेंट एडिटर प्रभाष दत्ता जानकारी दे रहे हैं. 

दूसरी ख़बर भी दिल्ली से ही जुड़ी है. केजरीवाल सरकार ने एक्साइज़ पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं. जैसे सरकार शराब के ठेके अब नहीं चलाएगी, जो हैं उन्हें नीलाम कर देगी, जितनी दुकानें फ़िलहाल हैं उससे ज़्यादा नहीं खुलेंगी, शराब ख़रीदने की उम्र 25 से 21 साल होगी. इस नई पॉलिसी पर विपक्ष भड़क गया है. सबसे ज़्यादा नाराज़गी शराब ख़रीदने की उम्र घटाने पर है. बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को बर्बाद करने पर तुली है. उन्होंने सरकार के दिल्ली को नशामुक्त करने के वादों पर सवाल उठाए. वैसे इस सवाल पर तो खैर हमेशा ही बहस होती रहती है कि पीने की सही उम्र क्या है.. हमने इस पर बात की अमेरिका रहे जे सुशील से जो लंबे वक़्त तक पत्रकार रहे हैं, फ़िलहाल साहित्य में रिसर्च कर रहे हैं लेकिन अब भी देश दुनिया के अख़बारों में खुलकर सोशल इश्यूज़ पर लिखते हैं. 

Advertisement

अगर आपको इंजेक्शन से थोड़ा डर लगता है तो मत डरिए. कोरोना की डोज़ आपको कैप्सूल में भी मिलेगी. एक इंडियन और एक अमेरिकन दवा कंपनी साथ मिलकर इस काम में लगी हैं. कैप्सूल भारत में ही बनेंगे. कौन उसे बना रहा है? कितना कारगर होगा उस पर हमने बात की आजतक रेडियो रिपोर्टर मिलन शर्मा से जो हेल्थ सेक्टर से जुडी ख़बरों पर नज़र रखती हैं.

टेस्ट और टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज का आगाज़ भी जीत के साथ करना चाहेगी.  तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज पुणे में खेला जाएगा. क्रिकेट के पंडित इस डे-नाईट मुक़ाबले में रनों की बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. पिछली दफे इस मैदान पर जब टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ था तो उसमें विराट सेना ने धमाकेदार जीत हासिल की थी. तो क्या टीम इंडिया का पलड़ा आज के मैच में भी भारी रहने वाला है? टीम कॉम्बिनेशन के लिए कैप्टेन कोहली को कितनी माथापच्ची करनी पड़ सकती है और टॉस कितना इम्पोर्टेन्ट फैक्टर रहने वाला है, इन सब मसलों पर हमारे साथी कुमार केशव ने बात की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मोहम्मद इक़बाल से.


साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

Advertisement

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement