scorecardresearch
 

आज का दिन: जानिए वैक्सीन वेस्ट को रोकने से वैक्सीनेशन पर क्या पड़ेगा असर?

देश में वैक्सीन के वेस्टेज / वैक्सीन की बर्बादी रेट 6.5% है, जो नेशनल एवरेज से भी ज़्यादा है. तेलंगाना में क़रीब 17 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 11 फीसदी वैक्सीन की बर्बादी दर्ज हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर कुछ जानकारियां मुहैया कराई हैं और खासकर वैक्सीन के सिलसिले में जिसके बाद देश में कोरोना की  स्थिति और साफ़ होती नज़र आ रही हो. हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में कोरोना के मामले बढ़ना चिंताजनक है, लेकिन हालात अब भी काबू में हैं. बढ़ते केसेस के बीच वैक्सीनेशन भी चल रहा है और स्वस्थ्य मंत्रालय ने इस पर भी जानकारी दी कि अब तक देश में वैक्सीन के 3.51 करोड़ डोज़ लगाए जा चुके हैं. पर इस प्रेस कांफ्रेंस में एक बात और कही गयी जो सभी राज्यों को ध्यान रखने की जरूरत है. वो ये की देश में वैक्सीन के वेस्टेज / वैक्सीन की बर्बादी रेट 6.5% है, जो नेशनल एवरेज से भी ज़्यादा है. तेलंगाना में क़रीब 17 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 11 फीसदी वैक्सीन की बर्बादी दर्ज हुई है. इसके बाद इस वेस्टेज लिस्ट में आता है  यूपी, कर्नाटक , और जम्मू कश्मीर जहाँ वैक्सीन वेस्ट हुई हैं.  यानि वैक्सीन लगने के साथ-साथ इसकी बर्बादी भी हो रही है. तो अगर इस नुकसान की भरपाई हो जाए तो वैक्सीनेशन ड्राइव पर इसका क्या असर पड़ेगा?

एंटीलिया केस केस में हमने लगातार एक से एक टर्न देखें और कई सवालों के जवाब अब भी मिलने बाकी है, जिसे लेकर जाँच चल रही है. जहाँ एक ओर इस केस में सचिन वाजे पर एनआईए का शिकंजा कसा है वहीं बढ़ती जांच के बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया. कल महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया। उनकी जगह अब हेमंत नगराले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया है. वहीं इस तबादले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मनसुख हिरेन मामले की जांच भी एनआईए को करनी चाहिए. उन्होंने शिवसेना पर सचिन वाजे को बचाने का आरोप भी लगाया। कुल मिलाकर यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और इसपर राजनीतिक बयानबाजी भी अब तेज़ हो गई है. आखिर क्या-क्या सवाल देवेंद्र फडणवीस ने उठाए और उन्होंने उद्धव सरकार पर इस मामले को लेकर क्या कहा?

Advertisement


कोरोना तो जा नहीं रहा है ऊपर से कई और प्रकार के वायरस और फंगस आते ही जा रहे हैं. जी हाँ, तो आज आपको मैं एक ऐसे फंगस के बारे में बताऊंगा जिसे सुपरबग कहते है. अब आप पूछेंगे ये क्या बला है भाई! कहाँ मिला ये फंगस? तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक दूरस्थ द्वीप पर ये ख़तरनाक और जानलेवा हॉस्पिटल सुपरबग मिला है. यह  multi drug resistant organism है. मतलब ये की इसपर कोई भी दवाई काम नहीं करती! हैरानी की बात ये है कि पहली बार शोधकर्ताओं को ये सुपरबग खुले में मिला है. ये खुलासा किया है बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने. तो ये सुपरबरग क्या है  कितना ख़तरनाक है. इससे कैसी दिक्कतें आती हैं?


और भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज में टीम इंडिया तीन में से दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. आज पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा मुक़ाबला खेला जाना है और इस मैच का परिणाम यह तय करेगा कि भारत सीरीज़ में बना रहता है या नहीं. इसे 'करो या मरो' वाले मैच की श्रेणी में रखा जा सकता है. फ़िलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और आज वो जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी लेकिन रह में रोड़े कई हैं. एक तो सामने इंग्लैंड की मजबूत इन्फॉर्म टीम, दूसरी ओर भारत की ओपनिंग जोड़ी अब तक नाकाम रही है. टीम सही कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने में जूझ रही है. ऐसी ही तमाम चुनौतियों और उम्मीदों पर बात होगी. और साथ में देश विदेश के अख़बारों से सुर्खियां और आज के दिन की इतिहास में अहमियत भी बताएंगे, तो सुनिए 18 मार्च 2021 का 'आज का दिन' अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Advertisement
Advertisement