अगर आप दूसरों का सम्मान करेंगे, तो वे भी आपका सम्मान करेंगे. हालांकि आज कल लोग इस बात पर यकीन नहीं करते लेकिन हम, 'आजतक' होने के नाते यह महसूस करते हैं कि इस विषय को उठाना और आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है. इसीलिए हमने आपके स्वाभिमान के लिए स्टैंड लिया है. आजतक ने 'मेरा स्वाभिमान' अभियान शुरू किया है. इस कैंपेन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी आजतक की इस मुहिम की जमकर तारीफ है. उन्होंने 'मेरा स्वाभिमान' कैंपेन को लेकर ट्वीट किया है- 'सबको मिले बराबरी का हक, सबको मिले सम्मान' @aajtak के विशेष कैंपेन #Meraswabhimaan से देशभर से आमजन जुड़ रहे हैं. इस अभियान को मेरी शुभकामनाएं.

हाल ही में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें मेहनतकश लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. सुबह से रात तक अपना काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स, टैक्सी चालक, डिलीवरी ब्वॉयज, ऐसे ही तमाम लोग जिन्हें कड़ी मेहनत के बावजूद अपमान का घूंट पीना पड़ता है. आजतक की यह मुहिम ऐसे ही लोगों के लिए है.
आप हमें ऐसे भेज सकते हैं अपने वीडियो
अगर आपके साथ या आपके आस-पास कोई भी ऐसी घटना होती है, जिसमें आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंची हो तो आप वीडियो बनाकर हमें फोन नंबर 8657900895 पर व्हॉट्सऐप कर सकते हैं, क्योंकि आपकी लड़ाई अब हमारी लड़ाई है. इसके अलावा https://www.aajtak.in/mera-swabhimaan इस लिंक के जरिए भी वीडियो अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे सभी लोगों की कहानियां और उनके आत्मसम्मान की बात देश भर में उठाई जाएगी. यह कैंपेन रात 9 बजे आजतक के प्राइम टाइम शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' के तहत चलेगा. सुधीर चौधरी के इस शो के जरिए हमारा उद्देश्य दूसरों का सम्मान ना करने वाले लोगों में किस प्रकार बदलाव लाया जाए, इस बारे में चर्चा शुरू करना और नियम तय करना है.