scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अक्टूबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 28 अक्टूबर 2021 की खबरें और समाचार: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विवादित गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया.

Advertisement
X
आर्यन खान के साथ किरण गोसावी (फाइल फोटो)
आर्यन खान के साथ किरण गोसावी (फाइल फोटो)

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विवादित गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. इससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. 

हरियाणाः बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचला, 3 की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. इससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

आर्यन ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी अरेस्ट, धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने पकड़ा

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विवादित गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुणे पुलिस ने गोसावी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गोसावी पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और उसी में से एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुणे पुलिस के मुताबिक, गोसावी को देर रात गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

लखनऊः मुख्तार अंसारी का शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मड़ियांव इलाके में हुई मुठभेड में एसटीएफ और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. घायलों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अली शेर भी था, जिसकी बाद में मौत हो गई.

Petrol-Diesel Price Today: तेल के दाम नहीं हो रहे कंट्रोल

Petrol and Diesel Price in India Latest Updates: भारत में वाहन ईंधन की कीमतों में (Fuel Prices) बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच देश भर में तेल के भाव पर महंगाई की मार जारी है. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं.

T20 WC, ENG vs BAN: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से दी शिकस्त

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड की जीत का सिलसिला जारी है. बुधवार को सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से मात दे दी. इंग्लैंड की जीत में उसके गेंदबाजों के अलावा ओपनर जेसन रॉय (61 रन) का अहम योगदान रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement