scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 दिसंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है. लोगों को जमीन पर लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है. यहां तक कि बड़ी संख्या में हो रही मौतों के चलते श्मशानों में लंबी लंबी लाइने हैं. वहीं, जल्द ही नामीबिया से करीब 14 और चीते भारत लाए जाएंगे. सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आज की अहम खबरों की बात करें तो चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है. लोगों को जमीन पर लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है. यहां तक कि बड़ी संख्या में हो रही मौतों के चलते श्मशानों में लंबी लंबी लाइने हैं. दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में चीन में हालत और खराब हो सकते हैं. वहीं, जल्द ही नामीबिया से करीब 14 और चीते भारत लाए जाएंगे. सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में कहा कि नए चीतों को लाने के लिए भारत सरकार ने नामीबिया की सरकार के साथ एक समझौता भी किया है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1) अस्पतालों में वेटिंग, घर में ही लोगों को इलाज कराने की सलाह, श्मशानों में लंबी लाइन... चीन में Corona से हाहाकार
 

चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है. लोगों को जमीन पर लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है. यहां तक कि बड़ी संख्या में हो रही मौतों के चलते श्मशानों में लंबी लंबी लाइने हैं. दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में चीन में हालत और खराब हो सकते हैं.

2) अफ्रीका से फिर भारत लाए जाएंगे 14 और चीते, नामीबिया सरकार से हुआ समझौता
 

जल्द ही नामीबिया से करीब 14 और चीते भारत लाए जाएंगे. सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में कहा कि नए चीतों को लाने के लिए भारत सरकार ने नामीबिया की सरकार के साथ एक समझौता भी किया है.

Advertisement

3) पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेगी मिर्जापुर की सानिया मिर्जा, टीवी मकैनिक की बेटी ने रचा इतिहास
 

सानिया ने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है और यूपी 12वीं बोर्ड में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही हैं. 10 अप्रैल को, वह एनडीए परीक्षा 2022 के लिए बैठी थीं. एग्जाम क्लियर करने के बाद वह अपने इंटरव्यू की तैयारी के लिए अकादमी में शामिल हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया 27 दिसंबर, 2022 को पुणे में एनडीए खडकवासला में शामिल होंगी.

4) नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा, बिहार में इन दो BJP नेताओं की वजह से टूटा गठबंधन
 

बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की वजह से ही एनडीए गठबंधन टूटा था. हालांकि बीजेपी ने इसके जवाब में नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

5) तालिबान पर एक बार फिर भड़का अमेरिका, कहा- जो कर रहा है, उसका खामियाजा भुगतेगा
 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने वॉशिंगटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तालिबान अफगान महिलाओं और लड़कियों को अंधकारमय भविष्य में धकेलने में तुला है. स्पष्ट बता दूं कि हम इस मामले पर अन्य देशों से चर्चा कर रहे हैं. अगर तालिबान ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement