देश में कोरोना के बढ़ रहे केसों के बीच आज यानी सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. उधर, लखनऊ के पीजीआई से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हॉस्पिटल की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, PGI में काम करने वाले कर्मचारी को उसी के अस्पताल में इलाज न मिलने का मामला सामने आया है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों के बीच एक राहत भरी खबर है. आज यानी सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म पर रविवार शाम तक इस उम्र के बच्चों को टीका लगवाने के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. अबतक इनकी संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन सेंटर्स को काफी कलरफुल बनाया गया है.
Corona: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का तूफान, नहीं पता कितने केस आएंगे, इजराइली PM ने किया आगाह
कोरोना संक्रमण को लेकर दुनियाभर के देश अब डरने लगे हैं. आलम ये है कि जहां अमेरिका ने कहा है कि कोरोना के केस इतने बढ़ जाएंगे कि हजारों लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाएगी. वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने कहा कि बहुत तेजी से कोरोना का तूफान देश की तरफ बढ़ रहा है.
लखनऊः PGI अस्पताल का ये कैसा सिस्टम, अपने ही गार्ड को नहीं किया भर्ती, मौत
लखनऊ के पीजीआई (PGI) में लोग बड़ी उम्मीदों से इलाज कराने जाते हैं, लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हॉस्पिटल की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, PGI में काम करने वाले कर्मचारी को उसी के अस्पताल में इलाज न मिलने का मामला सामने आया है.
उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर से राहत की उम्मीद, पहाड़ों पर बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
जनवरी आते ही देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी (Snowfall) और हल्की बारिश (Rain) के चलते उत्तर भारत (North India Weather) के मैदानी इलाकों में कंपाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है. ज़्यादातर राज्यों में दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है. हालांकि, आज यानी 03 जनवरी को शीतलहर (Cold Wave) से राहत मिलने की उम्मीद है.
Corona: 32 हजार केस, 116 मौतें... दिल्ली, मुंबई के बाद अब इन शहरों ने भी बढ़ाई टेंशन
कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों को सहमा दिया है. पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 116 मौतें हुई हैं. साथ ही 10 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं. कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. इस राज्य में 11877 कोविड केस दर्ज किए गए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 6153, दिल्ली में 3194, केरल में 2802 और तमिलनाडु और कर्नाटक में एक दिन के भीतर हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले.