आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - पाकिस्तानी नैशनल असेंबली की बहाली के बाद कैसा दिख रहा है इमरान ख़ान का भविष्य? रूस को UNHRC से बाहर किये जाने का फैसला रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या असर करेगा? क्या वाकई मेयर के पास है रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान की दुकानों को बंद कराने का पावर? हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर का पॉलिटिकल सिग्निफिकेंस अब भी बाकी है या नहीं?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आजका दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों कीसुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज केएपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
पाकिस्तान में अब क्या होगा?
जिस फैसले का इंतज़ार कई दिनों से किया जा रहा था वो कल रात आखिरकार आ ही गयी. 4 दिनों तक चली सुनवाई के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास को प्रस्ताव खारिज करने और नेशनल असेंबली भंग करने, दोनों फैसलों को गैरकानूनी बता दिया। आज इमरान देश को संबोधित भी करने वाले हैं। तो अब सबसे पहले बात कल कोर्ट में हुई सुनवाई की करते हैं, कि वो कौन-कौन सी बड़ी बातें रहीं जो इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गई, ये बता रहे हैं डॉ. अकदस अफज़ल
UNHRC से रूस की छुट्टी
47 देशों वाले United Nations Human Rights Council से रूस को अलग कर दिया गया। बूचा अटैक के बाद कल UN जनरल असेंबली की बैठक बुलाई गई थी जिसमें रूस को UNHRC से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई जानी थी. वोटिंग हुई तो 93 देशों ने रूस के ख़िलाफ और 24 देश ने रूस के पक्ष में वोट डाला. वहीं भारत और चीन समेत 58 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। तो सवाल ये है कि रूस को बाहर निकालना क्या रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर कोई असर डालेगा? ये बता रहे हैं जेएनयू में Centre for Russian and Central Asian Studies के Associate Professor, Amitabh Singh
मेयर के पास कितना पॉवर? दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर्स और एमसीडी कमिश्नर को नोटिस भेजा. जिसमें एमसीडी मेयर और एमसीडी कमिश्नर से पूछा गया कि उन्होंने किन नियमों के तहत नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों पर बैन लगाने के आदेश जारी किए हैं. सवाल है कि क्या मेयर इस तरह का आदेश दे सकते हैं कि मीट की दुकानें खुलेंगी या बंद रहेंगी, ये बता रहे हैं आज तक रेडियो रिपोर्टर अमित भारद्वाज
कितनी बदली गुजरात की राजनीति? 2017 गुजरात विधानसभा में कांग्रेस ने भाजपा से जबरदस्त मुकाबला किया था। भाजपा को 99 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस के खाते में 80 सीटें आई थीं. कांग्रेस के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे तीन युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर थे। जिग्नेश मेवानी ने हालांकि निर्दलीय चुनाव लड़ा था.. लेकिन कहा गया कि कांग्रेस ने उन्हें बाहर से समर्थन दिया था. अब कुछ ही महीनों बाद गुजरात चुनाव होने वाले हैं। इन तीनों नेताओं की पॉलिटिक्स किस तरह बदली है? क्या तीनों अभी भी गुजरात की राजनीति में वही पकड़ रखते हैं? बता रही हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर गोपी घांघर
इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या क्या हुआ था आज की तारीख में, ख़ुश्बू से
8 अप्रैल 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें