आजतक रेडियो के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - फाइनेंस और हेल्थ मिनिस्टर के इस्तीफ़े के बाद क्या ब्रिटेन राजनीतिक अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है? चीन के लोग क्यों मांग रहे हैं दूसरे देशों में शरण? गुजरात चुनाव से ऐन पहले केजरीवाल क्यों कांग्रेस पर हैं हमलावर? और, कितना घातक है कोविड का नया सब-वेरिएंट?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उनपर फटाफट एनालिसिस भी। साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब। आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
ब्रिटेन के सियासी हालात
आज सबसे पहले ब्रिटेन की बात जो ऐसा लग रहा है एक राजनीतिक अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है. वजहें उसकी कई हैं. ख़ासकर, वहां के प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिमंडल पर एक के बाद एक लगते कई एक गम्भीर आरोप रहे हों या फिर उनकी कन्जर्वेटिव पार्टी के ही भीतर से उनके ख़िलाफ़ उठती आवाज़ें. अभी लगभग महीने भर पहले बहुत कम मार्जिन के साथ बोरिस जॉनसन ने नो कॉन्फिडेंस मोशन को पास किया था और जैसे तैसे अपनी लीडरशिप को बचाया था, ऐसे में ये जो दो मंत्रियों का इस्तीफा है और उसमें ख़ासकर एक फाइनेंस मिनिस्ट ऋषि सूनक का इस्तीफ़ा, कितना बड़ा सेटबैक है ये बोरिस जॉनसन के लिए? बता रहे हैं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एसोशिएट प्रोफेसर अमिताभ सिंह जो कि अमेरिका के Brandeis University में फिलहाल Visiting Fellow भी हैं.
चीनी क्यों दूसरे देशों में मांग रहे हैं शरण?
सेफगार्ड डिफेंडर्स के विश्लेषण और पब्लिश डेटा के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद चीन ने विदेशों में शरण मांगने वाले लोगों की संख्या में ज़बरदस्त बढ़त दर्ज की गयी है। इकोनॉमिक और मिलिट्री पावर होने का दंभ भरने वाले चीन में, वहां के लोग दूसरे देशों में शरण क्यों मांग रहे हैं और उनकी पहली पसंद अमेरिका क्यों है, बता रहे हैं जेएनयू के सेंटर फॉर चाइनीज स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश कुमार
कांग्रेस पर हमलवार क्यों है केजरीवाल?
पिछले दो महीनों में अरविंद केजरीवाल ने पांच बार गुजरात का दौरा किया है, कहा जा रहा है उस दौरान उन्होंने जो भी बोला है, उसमें वो सत्ताधारी बीजेपी के बजाए कांग्रेस पर ज़्यादा हमलावर रहे. क्या वाक़ई ऐसा है और क्या आम आदमी पार्टी वहां महज़ वोट कटुआ पार्टी बन कर उभर रही है? बता रहे हैं गुजरात के सीनियर जर्नलिस्ट अजय उमट
कोविड का नया वेरिएंट
अब देश में कोरोना वायरस के एक और नए सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है. नाम रखा गया है इसका BA.2.75. ये कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही एक सब-वेरिएंट है. इजरायली वैज्ञानिक डॉक्टर शाय फ्लीशोन ने दावा किया है कि भारत के 10 राज्यों में इस सब-वेरिएंट के 69 मामले पाए गए हैं. इनफेक्शियस डिजीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर ईश्वर पी गिलादा इस मसले पर बता रहे हैं कि इस सब-वेरिएंट को सेकंड जेनरेशन वेरिएंट क्यों कहा जा रहा है औऱ ये कितना घातक है?
इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या-क्या हुआ था आज की तारीख में, सुनिए सूरज कुमार से
6 जुलाई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...