scorecardresearch
 

आज का दिन: 5 राज्यों में किसकी सरकार बना रहे एग्जिट पोल? किन इलाकों में जारी हैं रूसी सेना के हमले?

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. यूपी में भाजपा फिर सरकार बनाती नजर आ रही है तो वहीं पंजाब में आप की झाड़ू चलती दिख रही है, यूपी में अखिलेश और जयंत की जोड़ी कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है. अब अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में कल सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही पांच राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई. मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तरप्रदेश में हुए इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन उससे पहले कल वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल्स भी आने शुरू हो गए. अलग अलग एजेंसीज ने अपने अपने आंकड़े जारी किए. शाम से देर रात तक इन एग्जिट पोल्स की खूब चर्चा रही. तो इन  एग्जिट पोल्स के अनुसार इन पांच राज्यों में किसकी जीत और किसकी हार हो रही है? 
  
पंजाब और यूपी. दोनों ही राज्यों में चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिला. यूपी को लेकर कहा गया कि पश्चिमी यूपी में गेंद सपा के पाले में है तो पूर्वी यूपी में सपा पे बीजेपी हावी है. लेकिन एक बात सबने कही कि मामला टक्कर का है मगर बीजेपी, सपा पर बीस पड़ती नजर आ सकती है और अलग-अलग एग्जिट पोल भी कमोबेश इसी ओर इशारा करते दिखे. वहीं इन सब के इतर सवाल बसपा के भविष्य को लेकर भी उठे कि अब बसपा के दिये में कितना तेल बचा है? दूसरी ओर पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पार्टी रेस में थीं. चुनाव होने होने तक ऐसा लगा कि कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स उसको इस चुनाव में ले डूबेगी और एग्जिट पोल में भी इसी ओर दावा किया गया कि प्रदेश में सरकार आम आदमी पार्टी की बन रही है और अच्छे खासे बहुमत से बन रही है. ऐसा दावा है. ये फाइनल रिजल्ट नहीं है. एक बार फिर बता दें. बहरहाल, बात यूपी की सबसे पहले करेंगे कि किन किन फैक्टर्स ने इस चुनाव में वर्क किया बीजेपी के लिए, और सपा कहां चूकती दिखी? 

युद्ध जितनी तेजी से शुरू होते हैं, उतनी ही तेज़ी से रुकते नहीं. जब तक रुकते हैं तब तक अपने पीछे भयंकर तबाही और भयानक मंजर छोड़ जाते हैं. बारह दिन हो गए रूस यूक्रेन युद्ध को. आज तेरहवां दिन है. लेकिन इस युद्ध का अंत कब कैसे होगा इसके बारे में अब तक कोई जवाब किसी के पास नहीं है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. रूसी सेना अब हमलों को हवाई बना चुकी है. यानी अब हवाई हमले किये जा रहे हैं. इस बीच कल यूएन के आंकड़े आए कि अब तक सत्रह लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. खारकीव, खेरसार तमाम शहरों को तबाह करने के बाद अब इरविन जो कीव से बहुत नज़दीक है वहाँ रूसी सेना पिछले 24 घण्टे से लगातार हमले जारी रखे हुए है. ग़जब बात ये भी है कि कल शाम जब दोनों देश युद्ध रोकने की बातचीत करने बेलारूस में थे तब भी रूसी सेना के हमले जारी थे. वहीं कल दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी हुई बेलारूस बॉर्डर पर मगर कुछ ठोस निकल कर नहीं आया. तो यूक्रेन की अभी की स्थिति क्या है? किन इलाकों में अभी रूसी सेना के हमले जारी हैं? बातचीत में दिक़्क़त कहां आ रही है? 

Advertisement

कुछ रोज़ पहले की ही बात है देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा पर हिमालय में रहने वाले एक कथित योगी से संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप लगे थे. इसे को लोकेशन स्कैम का नाम दिया गया. इस स्कैम में कुछ चुनिंदा ब्रोकर्स को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया था. शेयर खरीद-बिक्री के केंद्र देश के प्रमुख नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कुछ ब्रोकरों को ऐसी सुविधा दे दी गई थी, जिससे उन्हें बाकी के मुकाबले शेयरों की कीमतों की जानकारी कुछ पहले मिल जाती थी और इसका लाभ उठाकर वे भारी मुनाफा कमा रहे थे. इसकी जांच में सामने आया था कि OPG सिक्योरिटीज नाम की ब्रोकरेज फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए उसे को-लोकेशन फैसिलिटीज का एक्सेस दिया गया था. जिससे इस फैसिलिटी में मौजूद ब्रोकर्स को बाकियों की तुलना में कुछ समय पहले ही सारा डेटा मिल जाता था. इसमें दो लोगों का नाम सामने आया. पहला नाम NSE की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा का था और दूसरा NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम का. दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं कल इस मामले पर दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई की और  चित्रा रामकृष्णा को सात दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया. इससे पहले सीबीआई ने उनसे पूछताछ भी की थी. तो कल सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ और क्या दलीलें दी गईं? 

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ. 

8 मार्च 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement