महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के शिंदे-फडणवीस सरकार गिरने के दावे पर कहा कि शिवसेना (उद्धव) चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उद्धव ने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं और हम आज भी पूरी तरह तैयार हैं. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट में हमारे पक्ष में ही फैसला आएगा.
इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि अगले 15-20 दिनों में शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी. राउत ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है. मैंने पहले ही कहा था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देरी के कारण इस सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई.
पूर्व सीएम ने जलगांव में रविवार को कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी धर्म के साथ अन्याय नहीं होने दिया. बीजेपी वाले आरोप लगाते हैं कि मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया, लेकिन सच्चाई ये है कि मैंने मुख्यमंत्री की शपथ के अनुसार किसी भी धर्म के साथ अन्याय नहीं होने दिया. कोविड के दौरान बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया.
बीजेपी हिंदुत्व के बारे में कुछ नहीं जानती: उद्धव
उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के बारे में कुछ नहीं जानती. वे नहीं जानते कि हिंदुत्व क्या है. उन्होंने महाराष्ट्र में गोहत्या बंद करने के लिए कहा, लेकिन गोवा में यह प्रतिबंधित नहीं है. इसलिए एक राज्य में गोहत्या और दूसरे राज्य में वे प्रतिबंध नहीं लगाना चाहते और यह उनका सिद्धांत है.
उद्धव ने बीजेपी को दी चुनौती
शिवसेना नेता ने कहा कि वीर सावरकर कहते थे कि गाय बछड़े की मां हो सकती है, लेकिन यह हमारी मां नहीं है, यह सच है. आज हमारी मां-बहनों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन ये लोग हमारी कार्यकर्ता रोशनी शिंदे के बारे में कुछ नहीं कहते, जिनके ऊपर शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. इसके साथ ही उद्धव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा करे कि क्या वह शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी पर आदर्शों को चुराने का आरोप लगाया
इस दौरान उद्धव ने बीजेपी पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आपके पास अपना कोई आदर्श नहीं है, आपका अपना कोई नेता नहीं है. इसलिए दूसरों के आदर्शों को चुराएं और किसी की मां का नाम चुराएं, किसी के पिता का नाम चुराएं और फिर चुनाव लड़ें. मैंने पहले भी भाजपा को बताया और चुनौती दी है और आज मैं इसे दोहराता हूं. फिर से महाराष्ट्र भाजपा को यह घोषणा करनी चाहिए कि क्या वह आगामी चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ेगी.
कभी भी हो सकते हैं चुनाव: ठाकरे
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. आज भी हम तैयार हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा. उसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, "ये लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैंने अपने घर से सरकार चलाई. हां मैंने अपने घर से सरकार चलाई, लेकिन आप जगह-जगह घूमकर भी उस तरह से नहीं चला सकते. हम यहां सिर्फ राजनीति के लिए नहीं हैं, बल्कि लोगों की सेवा के लिए हैं."