scorecardresearch
 

सिग्नल तोड़ने वाले की हिम्मत तो देखिए! जुर्माना मांगने पर पुलिसकर्मी को मारे मुक्के

महाराष्ट्र के थाणे शहर में एक बाइक सवार ने पहले ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और उसके बाद जुर्माना मांगे जाने पर पुलिसकर्मी को ही मार-मारकर घायल कर दिया. आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

Advertisement
X
सिग्नल तोड़ने वाले युवक ने जुर्माना मांगने पर पुलिसकर्मी को मारे मुक्के (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सिग्नल तोड़ने वाले युवक ने जुर्माना मांगने पर पुलिसकर्मी को मारे मुक्के (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और इसके बाद कथित तौर पर यातायात पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब सहायक उप-निरीक्षक सुरपाल भिकला बारेला (40) शुक्रवार सुबह कैडबरी जंक्शन सिग्नल पर ड्यूटी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रोड पर जा रहे कुछ बाइक सवार लोगों ने सिग्नल तोड़ दिया. इन्ही लोगों में शामिल एक युवक को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुपरपाल रोकने में कामयाब हो गए.

अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद आरोपी भावेश म्हात्रे पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगा और पुलिसकर्मी ने उसे जुर्माना भरने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी को गाली दी और उसे बार-बार मुक्का मारा, जिससे पुलिसकर्मी के कंधों पर चोटें आ गई हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस बनकर चोरों ने की वाहन चेकिंग, बाइक छीन ली और बोले- कागजात लेकर थाने आ जाना

अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (एक लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement