scorecardresearch
 

Thane news: मां ने डांटा और पीट दिया तो गुस्से में घर से भाग गया लड़का, GRP ने परिवार को सौंपा

मुंबई से सटे ठाणे में एक महिला ने किसी बात को लेकर अपने बेटे को पीट दिया तो गुस्से में आकर वो घर से भाग गया. जब वो रेलवे स्टेशन पर बैठा हुआ था तो जीआरपी की गश्त टीम ने उसके बारे में पूछा, जिसके बाद जीआरपी ने मां-पिता को बुलाकर उसे सौंप दिया.

Advertisement
X
घर पर मां ने डांटा तो भाग गया 13 साल का लड़का (Photo- Meta AI)
घर पर मां ने डांटा तो भाग गया 13 साल का लड़का (Photo- Meta AI)

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने अपने बेटे को किसी बात पर डांटा और पीटा, जिसके बाद वो अपने घर से भाग गया. हालांकि रेलवे पुलिस (GRP) ने कुछ ही घंटों के बाद उसे परिवार से मिला दिया.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 19 जुलाई की शाम को जब जीआरपी के निर्भया सेल के तीन सदस्य ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर गश्त ड्यूटी पर थे तो उन्होंने एक बेंच पर अकेले बैठे लड़के को देखा. जब सेल के सदस्यों ने उससे पूछा कि वह वहां क्या कर रहा है, तो लड़के ने उन्हें बताया कि वह घर से भाग गया था क्योंकि उसकी मां ने उसे डांटा और पीटा था.  

UP: मां ने डांटा तो घर से भाग गया 13 साल का आर्यन, 4 दिन बाद पेड़ पर लटकी मिली लाश, परिवार में कोहराम

गश्त के दौरान मिला लड़का, GRP ने परिवार को सौंपा

जीआरपी क्राइम के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके बाद गश्त टीम उसको जीआरपी थाने लेकर आई और उसकी काउंसलिंग की. अधिकारी ने कहा, उन्होंने उसके माता-पिता को भी पुलिस स्टेशन बुलाया. जब उसके घर वाले पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उसकी पहचान की, जिसके बाद जीआरपी की ओर से बच्चे को मां-बाप को सौंप दिया गया. वो बच्चा अपने घर वालों से मिल गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement