scorecardresearch
 

रेड के बाद पूछताछ के लिए ले जा रही थी ED, शिवसेना नेता की तबियत बिगड़ी-अस्पताल में भर्ती

शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनके आवास पर रेड मारी थी. यह रेड सिटी को-ऑपरेटिव बैंक फ्रॉड मामले के जांच से जुड़ी थी.

Advertisement
X
शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल. (फाइल फोटो)
शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवसेना नेता के घर ईडी की टीम ने मारा छापा
  • अडसुल के घर पर ED की कार्रवाई देर तक चली

शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनके आवास पर रेड मारी थी. यह रेड सिटी को-ऑपरेटिव बैंक फ्रॉड मामले के जांच से जुड़ी थी. 

ईडी की इस कार्रवाई के दौरान ही शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की तबियत बिगड़ गई. आनंदराव अडसुल को एंबुलेंस के जरिए गोरेगांव पश्चिम लाइफ लाइन हॉस्पिटल लेकर जाया गया.

ED के अधिकारी ने बताया कि आनंदराव अडसुल को डिटेन कर ED ऑफिस लेकर आने वाले थे, यहां लाकर अडसुल से पूछताछ करते, लेकिन उसी समय आनंदराव अडसुल की तबियत खराब हो गई. तबियत खराब होने के बाद अडसुल को गोरेगांव हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.

शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के कांदिवली घर पर ED की कार्रवाई देर तक चली है. जानकारी के मुताबिक आनंदराव अडसूल के कांदिवली पूर्व कदमगिरि घर पर सुबह तकरीबन 7:30 बजे ED की टीम पहुंची और यहां काफी देर तक कार्रवाई चलती रही.

ईडी के चार ऑफिसर आनंदराव अडसुल के घर के अंदर मौजूद थे जो कार्रवाई कर रहे थे. घर पर आनंदराव के अलावा उनके बेटे अभिजीत अडसुल भी मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ घर के बाहर बढ़ते शिवसेना कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए लोकल पुलिस भी यहां तैनात कर दी गई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि बडनेरा से भाजपा विधायक रवि राणा ने सिटी बैंक घोटाला मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ईडी ने आनंदराव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.  शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल पर सिटी बैंक से 900 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. भाजपा विधायक रवि राणा का कहना है कि यह भ्रष्टाचार तब हुआ जब आनंदराव अडसुल सिटी बैंक के अध्यक्ष थे.

 

Advertisement
Advertisement