महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को चेतावनी दी कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में 'गुंडा राज' बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. यहां पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि उन्होंने देशमुख के भाई से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में न्याय होगा.
बता दें कि मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और बेरहमी से मार डाला गया. उनकी हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने बीड जिले में एक पवन चक्की कंपनी से पैसे मांगने वाले कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली की कोशिश का विरोध किया था.
यह भी पढ़ें: बीड सरपंच हत्याकांड: तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ी, तीन की तलाश जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दिवंगत संतोष देशमुख के भाई से बात की और उनसे कहा कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए. जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, पुलिस अपना कर्तव्य निभाती रहेगी. उन्होंने कहा कि बीड मामले में शामिल सभी पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम 'गुंडा राज' (अपराधियों का शासन) बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने या निवासियों से जबरन वसूली करने की कोशिश करेंगे, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे.
पुलिस फिलहाल उन संदिग्धों का पीछा कर रही है जो फरार हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे. इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जो बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित था. हत्या के मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कराड को जबरन वसूली के मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामित किया गया था. सीएम ने कहा कि मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.