यह घटना तक हुई जब सलमान खान महबूब स्टूडियो से बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बाइक सवार उनके काफिले में घुस गया था. बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कई बार धमकियां मिल चुकी है. इस वजह उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. उन्हें मुंबई पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है.
पुलिस अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि रात 12.15 के करीब जब महूब स्टूडियो के पास से सलमान खान का काफिला गुजर रहा था, तब 21 वर्षीय उजैर फैज मोइउद्दीन नाम के एक बाइक सावर ने सलमान खान के कार के करीब जाने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन वह सलमान खान के नजदीक जाने की कोशिश करता रहा.
सलमान खान जब अपने घर पहुंच गए,तब दो पुलिस गाड़ी ने बाइक सवार का पीछा कर उसे रुकवाया. पूछताछ में उसने बातया कि वह वेस्ट बांद्रा का रहने वाला है. वह कॉलेज में पढ़ाई करता है. इसके बाद उसके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया.
इसी साल अप्रैल में सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था. जब दो बाइक सवार शूटरों ने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई थी. दोनों बाइक सवार शूटर विश्नोई गैंग के थे. इससे पहले भी विश्नोई गैंग की तरफ से कई बार सलमान खान को धमकियां मिल चुकी है. लॉरेंस विश्नोई ने खुद भी उन्हें धमकी दी है.