scorecardresearch
 

LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च, कुछ यूं किया खुशी का इजहार, देखिए तस्वीरें

LGBT community Pride march: नागपुर में LGBT कम्युनिटी ने प्राइड मार्च निकाला. इसमें भारी संख्या में अलग-अलग वेशभूषा में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शामिल हुए. लोगों ने कहा कि जैसे देश में अन्य त्योहार मनाए जाते हैं, वैसे ही हम लोग अपना प्राइड मार्च निकालते हैं.

Advertisement
X
LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च
LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च

नागपुर में शनिवार को LGBT कम्युनिटी ने एक रैली निकाली. इस रैली का आयोजन LGBT कम्युनिटी द्वारा अपने हक और न्याय की लड़ाई के लिए किया गया, जिसे प्राइड मार्च नाम दिया गया था. इसमें भारी संख्या में अलग-अलग वेशभूषा में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शामिल हुए. हाथ में पोस्टर और झंडे लेकर निकले LGBT कम्युनिटी के लोगों ने खुशी का इजहार किया.

यह रैली नागपुर के संविधान चौक से निकाली गई थी. LGBT कम्युनिटी का कहना है कि सामान्य नागरिकों में अपनी कम्युनिटी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए रैली मार्च का आयोजन किया गया था.

LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च

हम अपनी पहचान को सेलिब्रेट करते हैं

इस दौरान सारथी ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसीडेंट ने कहा कि हम जो हैं, जैसे हैं इस चीज को खुशी के साथ सेलिब्रेट करते हैं. आज इस मार्च में भारी संख्या में लोग आए हैं. सभी इस मार्च में खुशी से शामिल हुए हैं. हम इस मार्च के जरिए लोगों को बताना चाहते हैं कि हम भी देश के नागरिक हैं. हमारे भी अधिकार हैं और हम अपनी पहचान को सेलिब्रेट करते हैं.

LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च

उन लोगों को बुलाते हैं जो हमे पसंद करते हैं

एक महिला ट्रांसडेंटर एक्टिविस्ट ने बताया कि नो ट्रांसजेंडर ही नहीं पूरे LGBT समुदाय के लिए काम करती हैं. जैसे देश में अन्य त्योहार मनाए जाते हैं, वैसे ही हम लोग अपना प्राइड मार्च निकालते हैं. इस आयोजन में हम उन लोगों को बुलाते हैं जो हमे पसंद करते हैं.

Advertisement
LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च

सरकारों को इस बारे में सोचना चाहिए

उन्होंन कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे LGBT समाज को उचित अधिकार मिलने चाहिए. कागजों पर तो अधिकार मिले हैं पर ये जमीन पर नहीं दिखते हैं. सरकारों को इस बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ काफी संख्या अब लोग हमारे समाज के साथ आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement