scorecardresearch
 

Loan देने के नाम पर 3.26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, निजी बैंक के कर्मचारी समेत 2 लोगों पर FIR दर्ज

ठाणे पुलिस ने लोन एजेंसी और निजी बैंक से 3.26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, अक्टूबर 2021 और दिसंबर 2023 के बीच लोन देने वाली एजेंसी के कर्मचारी सोनावणे ने लोन आवेदन प्रक्रिया में हेराफेरी की और शेट्टे और उनके साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन हासिल करने के लिए कथित तौर पर गलत जानकारी दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई के ठाणे पुलिस ने लोन एजेंसी और निजी बैंक से 3.26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सागर सुरेश सोनावणे और राजेश शेट्टे के रूप में हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, अक्टूबर 2021 और दिसंबर 2023 के बीच लोन देने वाली एजेंसी के कर्मचारी सोनावणे ने लोन आवेदन प्रक्रिया में हेराफेरी की और शेट्टे और उनके साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन हासिल करने के लिए कथित तौर पर गलत जानकारी दी. पैसे मिलने के बाद उसने लोन नहीं चुकाया, जिससे लोन एजेंसी और बैंक को 3.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें- बैंक मैनेजर और कैशियर ने मिलकर की धोखाधड़ी, लोन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये का गबन

जांच के बाद मामले में की जाएगी कार्रवाई

अधिकारी सभी संबंधित पक्षों को पकड़ने और गलत तरीके से इस्तेमाल की गई धनराशि की वसूली के लिए गहन जांच कर रहे हैं. 30 जून को नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और उन पर आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement