scorecardresearch
 

मुंबईः 65 हजार स्कूलों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दिया आदेश

महाराष्ट्र के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद होगी, ताकि यौन हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसके लिए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आदेश जारी किए हैं. साथ ही स्कूलों में समिति बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement
X
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (फाइल फोटो)
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंत्री ने कहा- सरकार करेगी समर्थन
  • महाराष्ट्र में करीब 65000 स्कूल हैं

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने विधान परिषद में कहा कि राज्य में लगभग 65,000 स्कूल हैं, जिनमें राज्य द्वारा संचालित, वित्त पोषित, निजी और विभिन्न शिक्षा बोर्डों से जुड़े स्कूल शामिल हैं.

"इन सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए, ताकि स्कूलों में यौन उत्पीड़न पर लगाम लगाई जा सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम स्कूलों के लिए हार्ड-ड्राइव के साथ सीसीटीवी कैमरों को लगवाना अनिवार्य करेंगे. साथ ही इस काम में सहायता भी का जाएगी, ताकि रोजाना की गतिविधियों की फुटेज को रिकॉर्ड किया जा सके और जांच के लिए जरूरत पड़ने पर फुटेज उपलब्ध कराई जा सके.

एजेंसी के मुताबिक महाराष्ट्र की मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि स्कूलों को 'सखी सावित्री' समिति का गठन करना होगा. जिसमें स्कूल की मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रिंसिपल, महिला शिक्षक, डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुरुष और महिला छात्र शामिल हों.

वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो प्रिंसिपल, महिला शिक्षक जांच भी करें. उन्होंने कहा कि जो भी समिति बनाई जाए उसके सदस्यों के नाम स्कूलों में प्रमुखता से प्रदर्शित होने चाहिए. गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल शिक्षा आयुक्त इन समितियों के कामकाज की देखरेख करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement