महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सिंडिकेट क्षेत्र में एक लड़की के साथ रैपिडो बाइक टैक्सी चालक ने छेड़छाड़ कर दी और रेप की कोशिश की. बाइक टैक्सी चालक लड़की को किसी सुनसान जगह पर ले गया था, जहां इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, लड़की ने शाम के समय जिम जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी. बाइक वाला आया और लड़की उस पर सवार हो गई. आरोप है कि बाइक चालक ने इस दौरान तय रास्ते से हटकर किसी और रोड पर बाइक मोड़ दी. युवती को जिम तक ले जाने की बजाय कल्याण पश्चिम स्थित पुलिस लाइन के पास पहुंच गया.
वहां सुनसान और अंधेरे इलाके में ले गया और बाइक रोक दी. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी. आरोप है कि उसने रेप करने का प्रयास भी किया.
यह भी पढ़ें: अचानक गंदी हरकत करने लगा ड्राइवर... कैब में बैठी छात्रा ने रास्ते में उतरकर बुलाई पुलिस

खुद को खतरे में देख लड़की ने विरोध करना शुरू किया और जोर-जोर से चीखने लगी. पीड़ित लड़की की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने आरोपी बाइक चालक को पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने बाइक टैक्सी वाले की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: इस शहर के मेट्रो पैसेंजर्स को मिलेगी ई-रिक्शा और ई-ऑटो सुविधा, सुरक्षा का खास ख्याल, कीमत भी होगी कम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.