झारखंड के जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. गोलमुरी थाना क्षेत्र की नामदा बस्ती में 27 वर्षीय मनीषा कौर की गला कटी लाश उसके घर से बरामद की गई है. मनीषा के दो छोटे बच्चे थे और लगभग 9 साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था. वह हिंदू थीं, जबकि उनके पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर सिख समुदाय से आते हैं. शादी के बाद से दोनों नामदा बस्ती में साथ रह रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से खून के धब्बे, धारदार हथियार के निशान और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं. मनीषा की मौत प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है. पुलिस के अनुसार, जिस तरह से शव मिला है, उससे यह साफ है कि वारदात को बेहद नृशंस तरीके से अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर: नदी में अचानक पानी बढ़ने से फंस गए 162 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO
इस वारदात के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मनीषा का पति गुरप्रीत घटना के बाद से लापता है. पुलिस को शक है कि हत्या में उसी की संलिप्तता हो सकती है. उसकी तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि कोई ठोस सुराग मिल सके.
स्थानीय लोगों ने इस जघन्य घटना पर गहरा रोष जताया है और प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही लोगों ने मनीषा के दोनों मासूम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द ही इसकी परतें खोली जाएंगी.