झारखंड के धनबाद में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान ले ली. इस घटना से इलाके के लोग हैरान हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.
मामला धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला का है. मुजफ्फर (50 साल) का परिवार सुबह एक साथ बैठकर नाश्ता कर रहा था. इसके बाद मुजफ्फर कमरे में आराम करने चला गया. वो बेड पर लेटा हुआ था. तभी उसका बेटा जफर पहुंचा. उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी, जिससे उसने पिता पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- Thane Crime: सड़क किनारे Food Stall लगाना चाहता था एक शख्स, अज्ञात हमलावरों ने कर दिया Murder
इस हमले में मुजफ्फर की गर्दन में चोट लगी. वो जान बचाने के लिए बेड से उठा ही था कि जफर ने एक और हमला किया. इससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया. उसकी चीख सुनकर घर के लोग वहां पहुंचे और जो मंजर देखा, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
परिजन आनन-फानन मुजफ्फर को अस्पताल ले गए
मुजफ्फर लहूलुहान और बेसुध पड़ा था. आनन-फानन परिजन उसे उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव लेकर परिजन घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जफर को पकड़ लिया.
वारदात को लेकर परिजनों ने कही ये बात
इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीएसपी (Law and Order) धनबाद अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. जांच के बाद हत्या का कारण पता चल पाएगा.
परिजनों का कहना है कि जफर की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज चल रहा था. हालांकि, बाप और बेटे में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इस वजह से अक्सर झगड़ा होता था.