दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान मंजूर अहमद बेग की गोली मार कर हत्या कर दी. बेग को अनंतनाग में उनके घर में गोली मारी गई. मंजूर बेग ईद की छुट्टी पर अपने घर गए थे. मंजूर की हत्या उनके गांव संदूरा में की गई जो अनंतनाग जिले में पड़ता है. गोली लगने के तुरंत बाद मंजूर को नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंजूर अहम बेग आर्मी की 34वीं आरआर बटालियन में तैनात थे और ईद की छुट्टी मनाने घर गए थे.
इससे पहले 5 जून को पुलवामा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी और एक नाबालिग लड़के को घायल कर दिया. काकापोरा क्षेत्र के नारबल गांव निवासी निगीना गोलियों से बुरी तरह घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. हमले में एक नाबालिग बच्चा भी घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलवामा में गुरुवार को भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकियों की तलाश में सेना के जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर रखा है. घटना पुलवामा जिले के लस्सीपुरा की है.
उधर शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी और एक ओवरग्राउंड वर्कर (मददगार) मारे गए थे. राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर सोमवार को शोपियां जिले के चित्रग्राम गांव में आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने कहा, "राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर शोपियां जिले के चित्रग्राम गांव में एक गाड़ी से जा रहे आतंकवादियों ने गोलियां चला दी. जवाबी फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक आतंकवादी और एक ओजीडब्ल्यू (ओवरग्राउंड वर्कर) मारे गए."