देश के ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का कहर जारी है और इनमें से कई जगहों पर महामारी पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन से लेकर कई तरह की कड़ी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. जम्म-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं है और अब श्रीनगर समेत केंद्र शासित प्रदेश के 11 जिलों में कल से 5 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशासनिक सचिव सिमरनदीप सिंह ने बताया कि 11 जिले अर्थात, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर में कल गुरुवार शाम 7 से कोरोना कर्फ्यू/लॉकडाउन लगाए जाएंगे और ये पाबंदियां सोमवार सुबह तक (सुबह 7 बजे) जारी रहेंगी. इस तरह से यह लॉकडाउन गुरुवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक जारी रहेगा. हालांकि जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी.
जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे, जिसमें प्रतिबंधों के साथ-साथ कई गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. आदेश में विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कल मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में 3,164 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,054 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसी अवधि में जम्मू-कश्मीर में 25 मरीजों की मौत हो गई जिससे अब तक 2,197 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कश्मीर से 2,134 और जम्मू से 1,030 नए मामले सामने आए. श्रीनगर जिले के सर्वाधिक 1,144 नए मामले दर्ज हुए जबकि जम्मू में 489 और बारामूला में 197 नए मरीज सामने आए.