scorecardresearch
 

हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को क्यों दिया वोट? कांग्रेस के बागी नेता ने पहली बार बताई वजह

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी कलह को सुलझाने में व्यस्त है. कांग्रेस के तीन-तीन दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा, डीके शिवकुमार, और भूपेश बघेल, हिमाचल के मसले को हल करने में लगे हैं. अब सवाल ये है कि क्या अब हिमाचल प्रदेश में खेला बाकी है, या फिर कांग्रेस के दिग्गजों ने सबकुछ सेट कर दिया है? इन सवालों के बीच राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले रवि ठाकुर ने आजतक से खास बातचीत की.

Advertisement
X
अयोग्य ठहराए गए विधायक रवि ठाकुर और सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)
अयोग्य ठहराए गए विधायक रवि ठाकुर और सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)

एक तरफ बीजेपी के सभी दिग्गज 400 के लक्ष्य के लिए मीटिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी कलह को सुलझाने में व्यस्त है. कांग्रेस के तीन-तीन दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा, डीके शिवकुमार, और भूपेश बघेल, हिमाचल के मसले को हल करने में लगे हैं. अब सवाल ये है कि क्या अब हिमाचल प्रदेश में खेला बाकी है या फिर कांग्रेस के दिग्गजों ने सबकुछ सेट कर दिया है? 

दिनभर शिमला में कांग्रेस नेताओं के बीच समझौता चलता रहा. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य को मनाने के लिए ऑब्जर्वर जुटे रहे. आखिरकार प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब सारे मतभेद सुलझ गए हैं और वो लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटने जा रहे हैं. इस सबके बीच राज्यसभा चुनाव में बागी होकर बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले कांग्रेस के अयोग्य विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि हमने हर्ष महाजन को इसलिए वोट दिया, क्योंकि वह हिमाचल के विकास का काम करेंगे.

आजतक से खास बातचीत में कांग्रेस से बगावत करने वाले रवि ठाकुर ने कहा कि मैंने हर्ष महाजन को वोट दिया क्योंकि मैं जानता था कि वह हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे. सरकार अब कुल्लू में मेरे घर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर मुझ पर दबाव बना रही है. हमने अपनी अयोग्यता के खिलाफ अदालत जाने का फैसला किया है. कांग्रेस के और विधायक बगावत करेंगे. 

Advertisement

'हर्ष महाजन ने हिमाचल के लोगों के लिए काम किया'

उन्होंने कहा कि मनाली में मेरे घर की ओर जाने वाला रास्ता प्रशासन ने बंद कर दिया है. वे आरोप लगा रहे हैं कि हम (सभी 6 विधायक) बीजेपी में चले गए हैं. मैं बता दूं कि किसी विशेष उम्मीदवार को वोट देना हर किसी का अधिकार है. हमने हर्ष महाजन जी को वोट दिया क्योंकि उन्होंने हमेशा हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास के लिए काम किया है. 

'राजनीतिक करियर पर फैसला लेना होगा'

अयोग्य करार दिए जाने पर रवि ठाकुर ने कहा कि हमें दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया है, जो पूरी तरह से अवैध है. अब मेरे घर का रास्ता बंद कर दिया गया है और वे मुझ पर दबाव बना रहे हैं. मुझसे दोनों (हर्ष महाजन और अभिषेक मनु सिंघवी) ने संपर्क किया था लेकिन मैंने महाजन जी पर भरोसा किया. अब मुझे अपने राजनीतिक करियर पर फैसला लेना होगा, मुझे कांग्रेस ने गद्दार कहा है. मुझे नहीं पता कि मैं कांग्रेस पार्टी में बना रहूंगा या नहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में कोई नियम या कानून नहीं है. कांग्रेस में बहुत असमंजस की स्थिति है. जल्द ही और भी नेता बगावत करेंगे. हमें परेशान किया जा रहा है. और भी विधायक नाखुश होंगे.

Advertisement

लंबे समय तक नहीं चलेगी सरकार: जयराम ठाकुर 

कांग्रेस में मान-मनोव्वल के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं, जो अभी भी इस सरकार से खुश नहीं हैं. बागी विधायक रवि ठाकुर के दावों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, यह प्रतिशोध की राजनीति है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा से 15 विधायकों के निलंबन पर जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश ने 'देवभूमि' हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाओं को देखा है. अगर कांग्रेस के पास बहुमत था, तो डिवीजन बोर्ड क्यों नहीं बनाया गया जो हमने मांगा था. उन्होंने सवाल पूछा कि सदन क्यों स्थगित किया गया? अगर कांग्रेस के पास बहुमत था तो भाजपा के 15 विधायकों को निलंबित क्यों किया गया?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement