हरियाणा के फरीदाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कार चालक की दबंगई की दिख रही हैं. कार चालक को पुलिसकर्मी सड़क के बीचों-बीच खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहता है. साथ ही कहता है कि गाड़ी की चालान होगी. इसके बाद कार चालक ने गाड़ी चला दी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी घसीटते हुए ले गया. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स इस घटना का वीडियो बना लिया.
वायरल वीडियो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है. जानकारी के मुताबिक, कार चालक बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने बीच सड़क पर खड़ा था और सवारी ले रहा था. इससे रास्ते पर जाम लग रहा था. इस पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने उसे गाड़ी हटाने को कहा और गाड़ी के कागज मांगे. इस पर कार चालक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच बहस होने लगी.
ये भी पढ़ें- नोएडा में दारोगा-सिपाही को THAR से कुचलने की कोशिश, टक्कर मार हुए फरार, 7 दिन बाद पकड़े गए आरोपी
'सवारी ने हैंड ब्रेक खींची और पुलिसकर्मी की बची जान'
इसी दौरान हाईवे पर मौजूद लोगों की जान जोखिम में डालकर कार ड्राइवर तेज रफ्तार में पुलिसकर्मी को रोड पर घसीटते हुए ले गया. लोगों के मुताबिक कार चालक अपनी गाड़ी में सवारियां बैठा रहा था. जब कार चालक ने गलत तरीके से गाड़ी चलाई तो सबसे पहले पीछे की सवारी उतरकर भाग गई. इसके बाद आगे की सवारी ने हैंड ब्रेक खींची, जिस से गाड़ी रुकी और पुलिसकर्मी की जान बच पाई.\
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
बस अड्डा चौकी के इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान एक कार बीच सड़क पर खड़ी थी, जिससे जाम लग रही थी. इसको लेकर प्रेम प्रकाश ने गाड़ी हटाने को कहा, तो चालक ने अन्य पुलिसकर्मी और प्रेम प्रकाश को कुचलने की कोशिश की. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.