हरियाणा के रोहतक के डोभ गांव में फौजी ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि फौजी की पत्नी अपने भाई की शादी के बाद मायके से कम कैश व गहने लेकर आई थी. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. आरोपी पति एक दिन पहले ही छुट्टी पर आया था.
जींद जिले के गतौली गांव की रहने वाली 30 वर्षीय नीलम की शादी करीब 12 साल पहले डोभ गांव के कश्मीरी लाल से हुई थी. शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए. नीलम की मां ने बताया कि 7 जनवरी को बेटे की शादी थी. उस शादी में शामिल होने नीलम गांव आई थी. उस समय नीलम के पति कश्मीरी लाल को भी बुलाया गया था, लेकिन छुट्टी नहीं मिलने की बात कहकर वह नहीं आया.
शादी के बाद नीलम 9 जनवरी को अपनी ससुराल गांव डोभ पहुंच गई. इसके बाद नीलम का पति कश्मीरी लाल 19 जनवरी को छुट्टी पर घर आ गया. घर आने के बाद कश्मीरी लाल ने अपनी शादी में कम रुपये और गहने लेकर आने की बात पर झगड़ा शुरू कर दिया.
मृतका के परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि कश्मीरी लाल एक लाख रुपये कैश, एक सोने की चेन और सोने के कड़े की मांग कर रहा था. इसी को लेकर शनिवार को भी कश्मीरी लाल ने नीलम से झगड़ा किया, इस दौरान उसने नीलम की हत्या कर दी और बच्चों को लेकर फरार हो गया. नीलम की हत्या के बाद उसके मायके में फोन कर बताया कि नीलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. सूचना मिलते ही मायके वाले गांव डोभ पहुंचे, जहां नीलम का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.