हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ऑनलाइन नौकरी और निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी हर्ष के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हर्ष रोज़ाना रेवाड़ी से गुरुग्राम आकर एक किराए के फ्लैट से इस साइबर ठगी को अंजाम देता था.
जांच में सामने आया कि हर्ष एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा है और चैनल पार्टनर के रूप में काम करता था. वह टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करता और उन्हें ऑनलाइन टास्क देकर भरोसे में लेता था. इसके बाद वह या तो उन्हें नकली नौकरी का प्रस्ताव देता या निवेश में अधिक रिटर्न का वादा करके पैसे हड़प लेता था.
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि हर्ष जमीनी स्तर पर काम करने वाले ठगों और गिरोह के मास्टरमाइंड के बीच की कड़ी है. वह फर्जी बैंक खातों, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जैसी चीजें जुटाने में मदद करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने दो सोने की बिस्किट, एक सोने की चेन, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 47 सिम कार्ड, 47 एटीएम कार्ड और 11 बैंक चेक बुक बरामद की हैं.
पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा है और यह देशभर में फैला हुआ हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. साइबर क्राइम शाखा के अधिकारी इस मामले को गंभीर मानते हुए इससे जुड़े नेटवर्क को तोड़ने में जुटे हैं.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए नौकरी या निवेश के प्रस्ताव से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी प्रकार की धनराशि ट्रांसफर न करें. मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.