गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में चोंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी ने अपनी पत्नी और उनके साथ आए दो लोंगो पर फायरींग कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार करके 3 दिन की पुलिस कस्टडी ली है. वडोदरा के मांजलपुर इलाके में 79 वर्षीय हरमिंदर शर्मा रहते हैं, जो भारतीय वायुसेना और ओएनजीसी से रिटायर्ड हो चुके है.
क्या है पूरा मामला?
शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा के बीच लंबे वक्त से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. नीलम शर्मा अपने पति के घर पर पहुंचीं और ताला तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की. इसके बाद हरमिंदर शर्मा ने फायरींग की और उनकी पत्नी सहित 3 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि 77 वर्षीय नीलम शर्मा अपने पति के दूसरे घर में रहती थीं. 25 साल से ज्यादा वक्त से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. नीलम शर्मा ने 2 फरवरी को पहले अपने पति के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद उनके घर अपने केयरटेकर के साथ पहुंचीं और कब्जा लेने की कोशिश करने लगीं.
यह भी पढ़ें: वडोदरा में चोरों का गैंग अरेस्ट, 3 पीढ़ियों से कर रहे क्राइम...अंबानी के मेहमान तक थे निशाने पर
मौके पर मौजूद सिक्योरीटी गार्ड के रोकने के बावजूद वह नही रुकीं. इसके बाद हरमिंदर शर्मा वहां आए और उन्होंने अपनी लायसंस वाली गन से फायरींग कर दी. इस दौरान 3 लोग घायल हो गए.