गुजरात के अहमदाबाद में प्रेमिका ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को जला दिया. मृतक के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. जांच के बाद पुलिस ने प्रेमिका और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि 24 मई को भाभर थाने में मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक, भाभर गांव का रहने वाला प्रभुराम ठाकोर पालनपुर में बनास डेयरी में दूध का टैंकर चलाता था. 21 मई को वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था. मगर, वह काम करने नहीं गया. 23 मई को उसके साथ काम करना वाला विनोद भाई ठाकोर ने प्रभुराम के घर फोन करके बताया कि वह काम पर नहीं आया है और फोन भी बंद है.
ये भी पढ़ें- UP: पत्नी पर गंदी नजर और भद्दे कमेंट्स, बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या
'मृतक और महिला आरोपी के बीच प्रेम संबंध'
इसके बाद प्रभुराम के परिवार ने आसपास के गांव में फोन किया और रिश्तेदारों को बुलाया. लेकिन प्रभुराम नहीं मिला. फिर परिजनों ने 24 मई को भाभर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और महिला आरोपी के बीच प्रेम संबंध था. लेकिन आरोपी महिला के बेटे को वह रिश्ता मंजूर नहीं था.
पुलिस ने बताया कि भाभर का रहने वाला युवक एक पखवाड़े पहले लापता हो गया था. भाभर पुलिस ने जांच की, तो सीडीआर विश्लेषण से पता चला कि एक महिला से उसकी ज्यादा बातचीत हुई है. भाभर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने घुमा में बेटे के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करना कबूल कर लिया.
'बेटे के साथ मिलकर प्रेमी को मारने का फैसला किया'
उसने कहा कि वह 21 मई को बोपल में रहने वाले अपने बेटे जयेंद्र सिंह वाघेला से मिलने आई थी. इस समय प्रभुराम भी उनके साथ आया था. लेकिन जयेंद्र सिंह को अपनी मां और प्रभुराम का रिश्ता पसंद नहीं था. इसलिए वह अपनी मां से इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए कह रहा था. इसके बाद उसने बेटे के साथ मिलकर प्रभुराम को मारने का फैसला किया.
फिर उसे सुबह-सुबह घुमा गांव के आसपास शौच के लिए खेत में ले गया और कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को जला दिया. वहीं, घटना घुमा में होने के कारण भाभर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बोपल पुलिस को सौंप दिया है.