अहमदाबाद के निकोल में हिट एंड रन (hit and run case in Ahmedabad) की खौफनाक घटना सामने आई है. यहां कार चालक ने एक परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि लोगों ने कार चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना निकोल में गुरुकुल सर्कल के पास हुई है. यहां एक परिवार रात को टहलने निकला था. घटना के जो सीसीटीवी सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि फैमिली के तीन लोग आपस में बातें करते हुए टहलने निकले थे. उसी दौरान अचानक एक कार चालक ने सभी को कुचल दिया और आगे बढ़ गया.
यहां देखें Video
कार की टक्कर लगते ही परिवार के लोग उछलकर आगे की तरफ जा गिरे. लोगों ने देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े. वहीं कुछ लोगों ने कार चालक का पीछा किया.
यह भी पढ़ें: Pune Hit And Run Case: हिट एंड रन मामले में आरोपी का पिता गिरफ्तार, नाबालिग पर भी चलेगा केस
कार चालक ने आगे जाकर कार की स्पीड धीमी की, लेकिन उसके बाद वह कार को भगा ले गया. इस घटना में परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई, जिसके सीसीटीवी अब सामने आए हैं.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.