scorecardresearch
 

अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में पत्नी के साथ बैठे थे डॉ हितेश, भांजी का बर्थडे पर जा रहे थे लंदन

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो जाने की घटना में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. इसी प्लेन में सूरत के डॉक्टर हितेश शाह भी अपनी पत्नी अमिता शाह के साथ यात्रा कर रहे थे. वे लंदन में अपनी भांजी का जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे.

Advertisement
X
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में पत्नी के साथ बैठे थे डॉ हितेश
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में पत्नी के साथ बैठे थे डॉ हितेश

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो जाने की घटना में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. जबकि कई लोगों के बारे में अभी मालूम नहीं चला है. इसी प्लेन में सूरत के डॉक्टर हितेश शाह भी अपनी पत्नी अमिता शाह के साथ यात्रा कर रहे थे. वे लंदन में रहने वाली बहन की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे. हालांकि, उनकी आधिकारिक रूप से मौत की तो पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है डॉक्टर हितेश शाह और उनकी पत्नी अमिता शाह की भी इस हादसे में मौत हुई है.

ट्रस्ट द्वारा संचालित सूरत जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर हितेश शाह और उनकी पत्नी अमिता शाह अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए एयर इंडिया के प्लेन में सवार हुए थे. यह खबर सुनने के बाद हितेश शाह के हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. हालांकि, डॉक्टर और उनकी पत्नी की मौत हुई है ऐसी कोई खबर तो नहीं आई है. लेकिन उनका कहना है कि डॉ हितेश शाह ने अपनी बहन की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए अस्पताल से छुट्टी की मांग की थी और वह 12 तारीख को जा रहे थे.इस बीच प्लेन क्रैश होने की खबर आई है. 

डॉ हितेश शाह ने अस्पताल प्रशासन को बताया था कि वह 20 तारीख को लंदन जाने वाले थे लेकिन अब वह 12 तारीख को लंदन जा रहे हैं. हितेश शाह एक जनरल सर्जन थे और अपना प्राइवेट हॉस्पिटल बंद करने के बाद ट्रस्ट के अस्पताल के साथ जुड़े थे. पिछले 6 महीने से वह अस्पताल के साथ जुड़े थे. उनकी पत्नी अमिता बेन का नाम बोर्डिंग लिस्ट में शामिल है. अहमदाबाद के जो भी हमारे सोर्सेस हैं उनके जरिए पता चला है कि उनके बचने की कोई उम्मीद नहीं है. फिर भी हम भगवान से उनके बचने की प्रार्थना कर रहे हैं एक प्रतिशत भी कोई अच्छी खबर उन्हें सुनने को मिले.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार की दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही विमान क्रैश हो गया और मेघानी नगर में पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से टकरा गया. इसके चलते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. चारों तरफ धुआं और मलबा बिखर गया. चीख पुकार मच गई.घटना में अब तक सिर्फ एक यात्री के जीवित बचने की खबर आई है जबकि कई के शव भी नहीं मिले हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement