सूरत के कामरेज इलाके में तापी नदी पर बने ब्रिज को लोहे की प्लेट के सहारे चलाया जा रहा था. इस खबर को आज तक ने अपने खबरदार कार्यक्रम में प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद सूरत प्रशासन की नींद खुली. सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारगी शुक्रवार को तापी नदी पर बने ब्रिज पर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा कि इस ब्रिज की मरम्मत के आदेश दे दिए गए हैं और 25 दिनों में मरम्मत पूरी कर ली जाएगी.
इस ब्रिज से होकर गुजरने वाले वाहनों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन दिया जाएगा. सूरत के डीएम सौरभ पारगी ने आज तक के कैमरे पर यह भी कहा कि ब्रिज तकनीकी तौर पर मजबूत है. लोहे की प्लेट से वाहनों के गुजरने में कोई तकलीफ नहीं होती है. लेकिन लोगों की मांग है कि ब्रिज की मरम्मत होनी चाहिए. इस मांग को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलों की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गुजरात: 42 करोड़ की लागत से बना ब्रिज पांच साल में जर्जर, अब गिराने पर खर्च होंगे 3.9 करोड़
गुजरात में बुधवार को महिसागर नदी पर बने आनंद और वडोदरा को जोड़ने वाले ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया था. कई गाड़ियां नदी में गिर गईं. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 2 अब भी लापता हैं. इसके बाद सूरत में तापी नदी पर बने ब्रिज की सुरक्षा को लेकर लोगों ने चिंता जताई. प्रशासन ने ब्रिज के ऊपर लोहे की प्लेटें लगा दी हैं. लोहे की ये प्लेटें कभी चौड़ाई में 1 फीट की हुआ करती थीं, लेकिन अब करीबन 7 फीट की हो गई हैं. ब्रिज समय के साथ डैमेज होता जा रहा है.