मानसून शुरू होते ही गुजरात के वडोदरा में रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, शहर की बीच से बहने वाली विश्वामित्री नदी में लगभग 1,000 से अधिक मगरमच्छ रहते हैं जो नदी का जलस्तर बढ़ने से अक्सर आस-पास बसे इलाकों में चले आते हैं.
शनिवार दोपहर को कलाली वडसर रोड स्थित कागजी केयर के पास एक मगरमच्छ के बच्चे का सामना एक सुरक्षा गार्ड से हो गया. प्राइवेट गार्ड दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास तैनात था, जहां उसने कार के नीचे आराम कर रहे मगरमच्छ के बच्चे को देखा. डरकर भागने के बजाए गार्ड ने तुरंत स्थानीय वन्य जीव संगठन के सदस्यों को सूचना दी.
छोटे मगरमच्छ को देखकर टीम ने बहुत सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम के सदस्यों ने ग्लव्स और जाल का उपयोग कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर उसे सौंप दिया गया. मगरमच्छ के बच्चे का चेकअप करने के बाद उसे सुरक्षित जल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.