दिल्ली में पानी अभी भी लबालब भरा हुआ है. बात दें कि रिंग रोड के जरिए पानी अब लाल किले के अंदर पहुंच गया है. जिस जगह पर तिरंगा फहराया जाता है उसी जगह पर अब सैलब उमड़ा हुआ है. देखें लाल किले के भीतर की तस्वीरें.