दिल्ली क्यों डूबी, बदइंतजामी को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे है. लेकिन नेता तो बाढ़ पर ब्लेमगेम में व्यस्थ है. दिल्ली सरकार के अपने दावे है और एलजी के अपने. इन दावों से दूर दिल्ली वाले इस वक्त किस हाल में है, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में यमुना का पानी कहां-कहां तक पहुंचा आपको रिपोर्ट के जरिए समझाते हैं.