एमसीडी चुनाव के सबसे बड़े सियासी मंच पंचायत आजतक पर बीजेपी नेता संबित पात्रा और आप नेता राघव चड्ढा के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. चर्चा सत्येंद्र जैन पर भी हुई और मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों पर भी हुई. एमसीडी में चुनावी वादों को लेकर भी एक दूसरे पर कई सवाल दागे गए.
कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया को घेरते हुए कहा कि इनके नेता शराब घोटाला करते हैं. इनके दूसरे नेता भी भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे हुए हैं. इस पर राघव चड्ढा ने दो टूक कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि जनता के सामने साबित कर दें कि आप भी हमारी जैसी है...इन्होंने कितनी जांच करवाई....पहले एलजी नजीब जंग थे...फिर बैजल थे..400 से ज्यादा फाइलों की जांच करवाई....अब सक्सेना आ गए हैं....सिसोदिया जी की जांच कर रहे हैं.....लेकिन इन्हें मिला क्या बाबाजी का ठुल्लू....गुजरात और एमसीडी में गुमराह कर रहे हैं....फर्जी वीडियो लेकर आते है....आपके पास सीबीआई ईडी सब है....सारी एजेंसी हैं....एक मुकदमा बताओ जो हम पर दर्ज हो.....एक्साइज की चार्जशीट में सिसोदिया जी का नाम तक नहीं है....मैं तो चुनौती देता हूं कि एक दिन के लिए केजरीवाल को दे दो एजेंसियां....आधे से ज्यादा बीजेपी जेल में होगी.
संबित के आरोप, राघव की सफाई
राघव चड्ढा के इन दावों पर संबित पात्रा ने भी पलटवार किया. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. खुद कोर्ट ने अपने फैसले में ये माना है कि उनकी तरफ से डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. पात्रा कहते हैं कि इन लोगों की तो जब पार्टी बनी थी तब कहते थे कि चोरों की लिस्ट जारी करेंगे. उसमें लालू का नाम होता था, प्रणब मुखर्जी तीसरे नंबर पर थे. तब कौन सा सबूत था इनके पास, इनके राशन मंत्री का केस ले लीजिए, क्यों मंत्री को बर्खास्त करना पड़ा, ताहिर हुसैन को कोर्ट भी बेल नहीं देना चाहता है जिसकी वजह से 50 लोगों की मौत हुई. ये लोग कहते हैं कि उसे फंसाया जा रहा है. सत्येंद्र जैन पर जानते हैं क्या आरोप है, कोर्ट ने बेल पर सुनवाई करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन्होंने घपला किया है...ये देश को कमजोर करता है...ये कोर्ट ने कहा था.
कार्यक्रम के दौरान लगातार दोनों तरफ से सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा. सबसे ज्यादा विवाद सत्येंद्र जैन और उनकी मसाज वाली वीडियो पर ही रहा. एक तरफ संबित पात्रा इसे महिलाओं का अपमान बता रहे थे तो दूसरी तरफ राघव आरोप लगा रहे थे कि असल मुद्दों से भागने के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा है.
राघव ने दिया बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड
वैसे कार्यक्रम में एक समय ऐसा जरूर आया था जब राघव चड्ढा ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल उठाने का काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र देख लीजिए 2017 का, कूड़ा हटाएंगे....लेकिन कोई कूड़ा नहीं हटा. दूसरा वादा- कोई टैक्स नहीं लगाएंगे....इन लोगों ने 37 प्रतिशत प्रॉपर्टी टेक्स बढ़ा दिया. तीसरा वादा- दीन दयाल रसोई लाएंगे...10 रुपये की थाली देंगे...पिछले 15 सालों से एक रसोई नहीं बनाई इन लोगों ने. चौथा आरोप- डोर स्टोर डिलीवरी शुरू करेंगे, लेकिन कही इन्होंने ऐसा नहीं किया. पांचवा वादा- मलबा मुक्त बनाएंगे, लेकिन असल में ऐसा कोई प्लांट नहीं बना....एक दिल्ली में चल रहा था वो भी बंद हो गया. सफाई कर्मचारी को स्थाई करेंगे...लेकिन 50 हजार से ज्यादा ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें इन्होंने पक्का नहीं किया.