नाबालिग लड़की ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी. घटना राजधानी दिल्ली के नंदनगरी इलाके की है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने नंदनगरी इलाके में एक 14 साल की लड़की के घर में घुसकर उसके साथ बदतमीजी की. यही नहीं जब लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी.
घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर उसे पकड़ने में जुट गई है.