Delhi-NCR Rains: देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को बारिश की गतिविधियां देखने को मिली थीं. इसके बाद, शुक्रवार को बारिश नहीं हुई. आज की बात करें तो आज भी नई दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 04 फरवरी को नई दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है और यहां गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 03 फरवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 04 फरवरी को नई दिल्ली में सुबह के वक्त मध्यम कोहरा रह सकता है और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल यानी रविवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 05 फरवरी को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है.

गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, कल गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, कल गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 05 फरवरी को भी गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज नोएडा में अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त नोएडा में आसमान साफ नजर आ रहा है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो शाम या रात तक नोएडा में बादलों का डेरा देखने को मिल सकता है. रविवार को नोएडा में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है. 05 फरवरी को भी नोएडा में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.