scorecardresearch
 

मेट्रो स्टेशन के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की, पुलिस ने ऐसे बचाया, देखिए VIDEO

शादीपुर मेट्रो स्टेशन और आसपास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की मेट्रो ट्रैक से होते हुए बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई. इसके बाद वहां से खड़े होकर वो सुसाइड करने की धमकी देने लगी. लड़की को ऐसा करते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement
X
मेट्रो लाइन पर खड़ी लड़की.
मेट्रो लाइन पर खड़ी लड़की.

दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम हड़कंप का माहौल हो गया. एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक पर होते हुए बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई. फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी. जैसे ही लड़की पर मेट्रो पुलिस और नीचे रोड से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.

मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने बड़ी समझदारी से लड़की को बातों में उलझाए रखा. इस तरह स्टाफ और पुलिस ने उसको कूदने से बचा लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो कि शाम करीब 5 बजे का है. पुलिस लड़की से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.

देखिए वीडियो...

 

बीते दिन मेट्रो में सफर कर रहे 25 साल के एक एमबीबीएस छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. मयंक गर्ग नाम का ये युवक बल्लभगढ़ से दिल्ली मेट्रो में सवार होकर आईएसबीटी के लिए जा रहा था. जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास उसको दिल का दौरा पड़ा और वो गिर पड़ा. इसके बाद मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गया और मूलचंद अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement