scorecardresearch
 

दिल्ली: DDA फ्लैट्स के नहीं मिल रहे खरीदार, 18 हजार फ्लैट्स की स्कीम, आए सिर्फ 16 हजार आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के आवदेन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 मार्च कर दी है. अब दिल्ली के लोग अपनी तक्षमता के मुताबिक HIG MIG LIG ESW Janata flats खरीद सकेंगे. इनमें PMAY योजना का लाभ भी मिलेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई दिनों से हो रही थी तारीख बढ़ाने की मांग
  • अब तक आ चुके हैं 16 हजार से ज्यादा आवेदन

दिल्ली सरकार के फ्लैट्स खरीदने में लोग बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 18 हजार फ्लैट्स की एक स्कीम निकाली थी, लेकिन इसके लिए सिर्फ 16 हजार आवेदन ही आए हैं. लिहाजा, DDA ने आवेदन की अंतिम तारीख को 10 मार्च तक आगे बढ़ा दिया है. DDA ने इसके पीछे कोरोना महामारी की तीसरी लहर का हवाला दिया है. बता दें कि पहले इसकी अंतिम तारीख 7 फरवरी 2022 थी. 

DDA के अधिकारियों के मुताबिक 23 दिसंबर 2021 को शुरू हुई इस योजना में अब तक सिर्फ 16 हजार आवेदन आए हैं. जबकि इस स्कीम के तहत 18 हजार फ्लैट आवंटित किए जाने हैं. DDA ने दिसंबर में इस योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन बुलवाए थे. जबकि पहले चरण की शुरुआत 2021 की शुरुआत में ही हो गई थी. DDA ने विज्ञापन देकर लोगों से रियायती कीमतों में फ्लैट खरीदने की अपील की थी. लेकिन इसके बाद भी लोगों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई. DDA की तरफ से जारी किए विज्ञापन के मुताबिक जसोला में एचआईजी श्रेणी में एक फ्लैट की अधिकतम कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपए है.

DDA ने दिल्ली के द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला में कई श्रेणियों के 18,335 फ्लैट इस योजना के तहत बनाए हैं. योजना के पिछले चरण में कई ऐसे फ्लैट थे, जो बिना बिके रह गए थे. उन्हें भी इस चरण में शामिल किया गया है. 

Advertisement

लिस्ट में किस कैटेगरी के फ्लैट

205 एचआईजी फ्लैट, 976 एमआईजी फ्लैट, ESW/जनता फ्लैट्स श्रेणी के अंतर्गत 11,452 LIG फ्लैट और 5,702 फ्लैट इस लिस्ट में शामिल हैं.

नई योजना की मंजूरी की घोषणा करते हुए DDA ने बयान में बताया था कि फ्लैट्स की बिक्र के लिए पुरानी दरों या लागत पर छूट दी जा रही है. आवेदन करने वाले अगर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से होम लोन लेते हैं तो वे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सब्सिडी के भी पात्र होंगे. 

DDA के अधिकारियों के मुताबिक आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है. संस्था ने पिछले साल 10 मार्च को जनवरी 2021 में लॉन्च की गई अपनी हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को 1,353 फ्लैट आवंटित किए थे, जो ऑनलाइन स्ट्रीम किए गए ड्रॉ के माध्यम से थे.

Advertisement
Advertisement