scorecardresearch
 

बारिश में डैमेज हुई 89 सड़कों की होगी रिकारपेटिंग, जारी किए गए 74 टेंडर, बोलीं आतिशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को 6 महीने तक जेल में रखा गया. उन्हें जेल में रखने के पीछे केंद्र सरकार का मकसद दिल्ली के विकास कार्यों को रोकना था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की साजिशों को नाकाम कर दिया है.

Advertisement
X
सीएम आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
सीएम आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के साथ सोमवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने बीजेपी पर दिल्ली के कामकाज रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अब रुके हुए काम युद्धस्तर पर चालू हुए हैं. सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. आतिशी ने कहा कि एक हफ्ते में 1400 किमी सड़कों की मुआयना किया गया है. बारिश की वजह से खराब हुईं 89 सड़कों की रिकारपेंटिंग होगी. इसके लिए 74 टेंडर जारी किए गए हैं.

जानें क्या बोलीं सीएम आतिशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को 6 महीने तक जेल में रखा गया. उन्हें जेल में रखने के पीछे केंद्र सरकार का मकसद दिल्ली के विकास कार्यों को रोकना था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की साजिशों को नाकाम कर दिया है. अब दिल्ली सरकार सड़कों की मरम्मत को लेकर युद्धस्तर पर काम कर रही है. सीएम आतिशी ने बताया कि एक हफ्ते के भीतर करीब 1400 किमी की सड़कों का मुआयना किया गया है. डेटा को पीडब्लूडी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. सड़की की मरम्मत का काम जारी है.

यह भी पढ़ें: '...तो मैं करूंगा मोदी जी का प्रचार', छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत लगाकर बोले अरविंद केजरीवाल

क्या बोले अरविंद केजरवाल

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से आने के बाद मैंने और आतिशी ने दिल्ली की सड़कों का मुआयना किया है. उन्होंने (बीजेपी) सड़कों का रोकने की कोशिश की. लेकिन मैंने सीएम आतिशी से कहा कि वो इसको प्राथमिकता से देखें. मुझे खुशी है कि अब दिल्ली में तेजी से काम हो रहा है.

Advertisement

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो सुविधाएं हमने पिछले 10 साल में लोगों को दी हैं वह देश के किसी भी राज्य में नहीं हैं. लेकिन बीजेपी हमारी सरकार को अस्थिर करना चाहती है. एक के बाद एक फर्जी केस हमपर लगाए गए. आज भी संजीव अरोड़ा के घर छापेमारी हो रही है.

बता दें कि ईडी की टीम आज राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची है. इसको लेकर मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत आप के कई नेताओं ने बीजेपी की आलोचना की है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement