भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा दिल्ली की लेबर मिनिस्ट्री में घोटाला हुआ है. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि साल 2006 से अब तक 13 लाख से अधिक वर्कर्स की रजिस्ट्री हुई है. इसमें घोस्ट रजिस्ट्री की गई हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ हवा और पानी में नहीं है. सबसे बड़ी बात है नीयत का प्रदूषण. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीयत में प्रदूषण है. हमने एक्साइज में पॉल्युशन देखा. फिर सुकेश चंद्रशेखर का पॉल्युशन देखा. अब हम दिल्ली के लेबर मिनिस्ट्री के अंतर्गत कंस्ट्रक्शन वर्कर का करप्शन का खुलासा करेंगे.
दिल्ली श्रम विभाग में साल 2006 से 13 लाख से अधिक वर्कर्स की रजिस्ट्री हुई है. 2018 से इसमें 10 लाख रजिस्ट्री हुई हैं. इसको लेकर शिकायत आई है कि इसमें करोड़ों का घपला हो रहा है. आरोप है कि इसमें घोस्ट रजिस्ट्री हुई हैं. अभी तक 2 लाख फर्जी रजिस्ट्री मिली हैं. जिसमें 65 हजार ऐसे कंस्ट्रक्शन मजदूर ऐसे हैं, जिनका मोबाइल नम्बर एक ही है. वहीं 15,750 ऐसे हैं जिनका पता एक ही है. जबकि 4370 ऐसे लोग हैं जिनकी स्थायी पता एक ही है.
पंजाब में बढ़ा 34 फीसदी प्रदूषण: पात्रा
यह संख्या बढ़कर 7 या 8 लाख हो सकती है. इस बोर्ड का इस साल का बजट 3 हज़ार करोड़ है. पिछले साल 350 करोड़ का इन्हीं लोगो को अनुदान दिया गया था. ये अपने कार्यकर्ताओं को पेमेंट देकर उन्हें सड़क पर खड़ा कर पोस्टर दिखाते हैं. अरविंद केजरीवाल कह रहे थे कि पंजाब में हम सरकार में आएंगे तो प्रदूषण कम होगा. भूपेंद्र यादव का कहना है कि पंजाब में 34 फीसदी प्रदूषण बढ़ा है जबकि हरियाणा में 30 फीसदी कम हुआ है. पंजाब में खरीदी गई कई मशीन गायब हो गई हैं.
दिल्ली के पार्ट टाइम सीएम हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यमुना विहार में कई मजदूर बैठे थे. उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर काम नहीं करेंगे तो मर जाएंगे. इन्हीं लोगों के लिए वेलफेयर फंड बनता है. केजरीवाल दिल्ली के पार्ट टाइम सीएम हैं. इसी फंड से 143 करोड़ का घोटाला हुआ था और इससे पैसा निकाल कर अपने पार्टी के लिए खर्च किया था.