scorecardresearch
 

IIT दिल्ली के सहयोग से सड़क हादसों में कमी लाएगी केजरीवाल सरकार, साइन किया  MoU

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी और उससे सम्बंधित पॉलिसी पर काम करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (IIT-दिल्ली) के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (FITT) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुआ दिल्ली सड़क सुरक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन
  • पीडब्ल्यूडी को सीएम का आदेश- सड़क की कराएं मरम्मत

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को दिल्ली सड़क सुरक्षा शिखर सम्मलन 2021 आयोजित किया गया. इसमें रोड सेफ्टी लीड एजेंसी, दिल्ली यातायात पुलिस, आईआईटी दिल्ली के साथ ही अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हुए.

इस शिखर सम्मेलन में दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षित यात्रा के लिए प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही, सड़क सुरक्षा के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने आईआईटी दिल्ली के साथ एक अहम समझौता किया है.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी और उससे सम्बंधित पॉलिसी पर काम करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (IIT-दिल्ली) के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (FITT) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी का मकसद सड़क दुर्घटना डेटा विश्लेषण, एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (IRAD) के कार्यान्वयन के साथ एकीकरण, अधिक से अधिक ब्लैक स्पॉट की पहचान करना होगा.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने तेज गति, हेलमेट का सही उपयोग, सीट बेल्ट का उपयोग और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों को लेकर जागरुकता के लिए सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान की भी चर्चा की. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारा विजन दिल्ली में हादसों की संख्या कम करना है. हमेशा से हमारी कोशिश रही है कि दिल्ली की सड़कों पर केवल पारंगत ड्राइवर को ही वाहन चलाने की अनुमति मिले. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पहला राज्य है जहां पूरी तरह से स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हैं और 70  से ज्यादा वाहनों के साथ एक मजबूत प्रवर्तन विंग भी है. बहुत जल्द इस अभियान में स्कूल और कॉलेजों को भी साथ लाया जाएगा. जहां ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रैक स्थापित किए जाएंगे, ऐसे छह स्थलों की पहले ही पहचान की जा चुकी है.

Advertisement

सड़क ठीक करने को चलेगा विशेष अभियान

दिल्ली सरकार ने बारिश के बाद खराब हुई सड़कों को ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक की और इसी दौरान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अधिकारियों को अगले 20 दिन के भीतर हर सड़क की मरम्मत, गड्ढे भरने का काम गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूरा करने के निर्देश दिए हैं. पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली की करीब 1260 किलोमीटर सड़क की मरम्मत करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है.

 

Advertisement
Advertisement