scorecardresearch
 

पड़ोसी ने रची 'मुर्गे के मर्डर की साजिश', थाने में FIR दर्ज कराने के लिए अड़ी महिला, पुलिस हुई हैरान

महिला ने अपने 'मुर्गे की हत्या की कोशिश' की शिकायत सीधे थाने पहुंच कर की. घायल मुर्गे को लेकर फरियादी महिला थाने पहुंची. आरोप लगाया कि पड़ोसी ने इसे चोरी कर लिया था और उसे काटकर मारने की तैयारी कर रहा था. इस शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पड़ोसी पर केस दर्ज करने की मांग की गई है.

Advertisement
X
घायल मुर्गे के साथ थाने पहुंची महिला. (फोटो:Aajtak)
घायल मुर्गे के साथ थाने पहुंची महिला. (फोटो:Aajtak)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने मुर्गे की हत्या की कोशिश की शिकायत सीधे थाने पहुंच कर की. घायल मुर्गे को लेकर फरियादी महिला थाने पहुंची. आरोप लगाया कि पड़ोसी ने इसे चोरी कर लिया था और उसे काटकर मारने की तैयारी कर रहा था. इस शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पड़ोसी पर केस दर्ज करने की मांग की गई है. 

रतनपुर थाना इलाके के सिल्दहा गांव निवासी जानकीबाई बिंझवार ने पुलिस को बताया, वह देसी मुर्गों पालन करती है. उसके घर के मुर्गें इधर-उधर घूमते रहते हैं. महिला के मुताबिक, इन्ही में से एक को पड़ोसी ने चोरी कर उसे जान से मारने की नीयत से घायल कर दिया. 

फरियादी ने पुलिस वालों को बताया कि हत्या करके पड़ोसी मुर्गे को खाने के फिराक में था. शिकायत लेकर महिला के साथ उसका पति मालिकराम भी थाने पहुंचा. दंपती ने मुर्गा चुराने और उसकी हत्या करने की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की. हालांकि, इस दौरान पुलिस नाराज महिला और उसके पति को समझती रही. 

महिला जानकीबाई ने आरोप लगाते हुए कहा, उनके पड़ोसी बुगल और दुर्गा ने मिलकर मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मारकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. ऐसा करते हुए महिला ने उनको देख लिया और दौड़ते हुए उनके पास पहुंची. महिला ने मुर्गे को उनके हाथ से छुड़ाया और उसे लेकर वापस लाई, जिससे वो घायल हो गया.

Advertisement

महिला के मुताबिक, इसके पहले भी पड़ोसियों ने इसी तरह मुर्गा चोरी किया था. इस घटना को लेकर उनका विवाद भी हुआ था. तब उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. 

थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि महिला अपने घायल मुर्गे को लेकर थाने आई थी. शिकायत मिलने पर महिला को समझा बुझा कर घर भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. 

(रिपोर्ट: मनीष शरण)

 

Advertisement
Advertisement