एक तरफ आज जेडीयू कोटे से नए मंत्री ने शपथ ली तो उधर मांझी और नीतीश में जुबानी बयान शुरु हो गई है. नीतीश ने कहा कि अच्छा हुआ मांझी चले गए, रहते तो मीटिंग की बात बीजेपी को बता देते- मांझी भी कम नहीं निकले- नीतीश से पूछा कि बीजेपी से मिलने का सबूत दिखाएं.