प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 30 दिन पूरे होने के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह छोटी अवधि है पर अभी तक जो काम हुए हैं उससे देश में अच्छे दिनों की शुरुआत नहीं दिखती.
बिहार विधानमंडल के शुक्रवार से शुरू मानसून सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद से निकलने के समय मोदी के 30 दिनों का कार्यकाल पूरा होने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि 30 दिन बहुत ही कम अवधि है और इस दौरान किए गए कार्यो से तत्काल कोई नतीजा निकालना उनकी समझ से मुनासिब नहीं है लेकिन इन अवधि के दौरान जो भी काम हुए हैं उससे अभी तक अच्छे दिनों का आगाज नहीं हुआ है.
मोदी को बीजेपी द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के विरोध में नीतीश और उनकी पार्टी जदयू ने पिछले वर्ष 16 जून को बीजेपी से नाता तोड़ लिया था.