scorecardresearch
 

बिहार में ATM से तीन करोड़ रुपये लूटने पहुंचे थे 4 बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा

बिहार की कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने चार बदमाशों द्वारा एटीएम में रखे करोड़ों रुपये लूटने से बचा लिया. पुलिस ने कई टीमों का गठन करके अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इससे पहले भी दूसरे राज्यों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के कटिहार में पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने से बचा लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी देर रात एटीएम से तीन करोड़ रुपये लूटने की कोशिश कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार अपराधियों को पकड़ लिया. साथ ही इस दौरान उनसे एटीएम कटर, गैस सिलिंडर समेत कई हथियार बरामद किए.

मामला कटिहार के कदवा थानाक्षेत्र के सोनैली बाजार का है. यहां देर रात करीब ढाई बजे चार पेशेवर अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नीचे एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. आरोपी पूरी तैयारी के साथ एटीएम में भरे तीन करोड़ रुपए लूटने आए थे. वो एटीएम मशीन काटने के लिए गैस कटर लेकर आए थे. साथ ही उनके पास एक छोटा गैस सिलिंडर और हथियार भी थे. 

टीम का गठन कर पुलिस ने आपराधियों को पकड़ा

इस दौरान किसी ने पुलिस को अपराधियों द्वारा एटीएम मशीन से लूट की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए मौके पर पहुंची. इसकी भनक लगते ही अपराधी बाइक से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन करके अपराधियों की घेराबंदी करके सौलिफ राजा और आरजी खान को गिरफ्तार किया. फिर उनसे पूछताछ करके उनके और दो साथी रोहताज खान और अखतर अंसारी को भी गिरफ्तार किया.

Advertisement

लूट के बाद दूसरे शहर भाग जाते है अपराधी

इस मामले में एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की जागरूकता के कारण एटीएम में रखे करोड़ों रुपये को लूटने से बचा लिया गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया. चारों अपराधी कटिहार से है और ये सभी पुणे में रहते है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दूसरे शहर भाग जाते है ताकि पुलिस की पकड़ में ना आ सके.

पहले भी कई घटनाओं को दिया अंजाम

पुलिस ने अपराधियों के पास से एटीएम कटर, गैस सिलेंडर, चाकू, तीन बाइक समेत आठ मोबाइल भी बरामद किए है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लूट से एक दिन पहले उन्होंने पूरे इलाके की रेकी की थी. आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है और उनका गैंग अन्य राज्यों में भी सक्रिय है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement