scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजस्थान में हुई पुलिस पिटाई का पुराना वीडियो यूपी का बताकर हुआ शेयर

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल के लोग मिलकर दो युवकों को पकड़कर डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी का है और पुलिस सीएम योगी को काले झंडे दिखाने वाले व्यक्ति को पीट रही है. आजतक की टीम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पुलिस से मार खा रहे इन लोगों ने सीएम योगी को काले झंडे दिखाए थे जिसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें ऐसे सबक सिखाया. 
 Social media users
सच्चाई
ये वीडियो न तो अभी का है और न ही यूपी का. 2018 का ये वीडियो राजस्थान का है. 

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल के लोग मिलकर दो युवकों को पकड़कर डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. दावा है कि मार खा रहे लोगों ने सीएम योगी को काले झंडे दिखाए थे जिसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें ऐसे सबक सिखाया.

Video

वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा है, “यूपी में नेपाल समझ रखा योगी बाबा की पुलिस ने डेंटिंग पेंटिंग कर दिया”. 

ये वीडियो सितंबर में भी काफी वायरल हुआ था. उस समय दावा किया गया था कि इन लोगों ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को काले झंडे दिखाए थे इसलिए इनकी पिटाई की गई.  लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो अभी का है और न ही यूपी का. 2018 का ये वीडियो राजस्थान का है. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को गूगल लेंस और कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें ये 2018 के कई पोस्ट्स में मिला. 9 सितंबर, 2018 को राजस्थान के हनुमानगढ़ के एक पत्रकार परदीप पाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने ही इसे शूट किया है.

Advertisement

वीडियो के साथ उन्होंने बताया था कि ये घटना हनुमानगढ़ के हिसारिया हॉस्पिटल के पास की है. इस जगह से राज्य की तत्कालीन सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का काफिला निकल रहा था.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेता रोहित स्वामी और एसएफआई के नासिर खान ने वसुंधरा राजे को काले झंडे दिखाए थे और इनके खिलाफ नारेबाजी की थी. इसके चलते पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया था और जमकर पिटाई की थी. कुछ मीडियाकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए थे. इस मामले पर लोकल खबरें भी छपी थी.

खबरों के मुताबिक, 2019 में राजस्थान हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान भी लिया था.

हमने गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू से भी इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में दिख रही जगह हनुमानगढ़ में ही है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement