scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नेपाल में बादल फटने का नहीं, ये AI से बना वीडियो है

भारत में मॉनसून जल्दी आने के कारण नेपाल में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे वहां के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच बादल फटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जांच में पाया गया कि यह वीडियो AI तकनीक से बनाया गया नकली फुटेज है और नेपाल में ऐसी कोई आपदा हाल ही में नहीं हुई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये नेपाल में हाल ही में बादल फटने का वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो AI की मदद से बना है. नेपाल में हाल-फिलहाल में बादल फटने जैसी कोई घटना नहीं हुई है.

भारत में मॉनसून जल्दी आने से नेपाल के लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि वहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, वहां के लोग अभी तक, पिछले साल आई बाढ़ और भूस्खलन से मची तबाही से उबर नहीं पाए हैं, जिसमें 200 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.  

इन बीच सोशल मीडिया पर किसी चक्रवाती तूफान का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो गया है. कई लोगों का कहना है कि ये नेपाल का वीडियो है, जहां हाल ही में बादल फटने से भयावह हालात हो गए. 

एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "नेपाल में बदल फटने का लाइव वीडियो फुटेज".

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेकिन, आजतक ने पाया कि ये वीडियो आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस, यानी AI की मदद से बना है और किसी असल घटना को नहीं दिखाता है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने वायरल वीडियो का एक ऐसा वर्जन शेयर किया है, जिसमें '@newangle029' टिकटॉक अकाउंट का नाम लिखा है.

इस टिकटॉक हैंडल के बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता लगा कि इस पर वायरल वीडियो 20 मई, 2025 को पोस्ट किया गया था. यहां पोस्ट के कैप्शन में '#ai' का इस्तेमाल किया गया है.  

Advertisement

साथ ही, इस अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो हैं. इनके कैप्शन में भी '#ai' लिखा हुआ है.

हमें नेपाल में हाल ही में बादल फटने जैसी किसी घटना के बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इस बारे में और जानकारी के लिए हमने नेपाली अखबार ‘हिमालय टाइम्स’ के पत्रकार नकुल अर्याल से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि नेपाल में हाल-फिलहाल में बादल फटने की कोई घटना नहीं हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement