भारत में मॉनसून जल्दी आने से नेपाल के लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि वहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, वहां के लोग अभी तक, पिछले साल आई बाढ़ और भूस्खलन से मची तबाही से उबर नहीं पाए हैं, जिसमें 200 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
इन बीच सोशल मीडिया पर किसी चक्रवाती तूफान का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो गया है. कई लोगों का कहना है कि ये नेपाल का वीडियो है, जहां हाल ही में बादल फटने से भयावह हालात हो गए.
एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "नेपाल में बदल फटने का लाइव वीडियो फुटेज".
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
लेकिन, आजतक ने पाया कि ये वीडियो आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस, यानी AI की मदद से बना है और किसी असल घटना को नहीं दिखाता है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने वायरल वीडियो का एक ऐसा वर्जन शेयर किया है, जिसमें '@newangle029' टिकटॉक अकाउंट का नाम लिखा है.

इस टिकटॉक हैंडल के बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता लगा कि इस पर वायरल वीडियो 20 मई, 2025 को पोस्ट किया गया था. यहां पोस्ट के कैप्शन में '#ai' का इस्तेमाल किया गया है.

साथ ही, इस अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो हैं. इनके कैप्शन में भी '#ai' लिखा हुआ है.

हमें नेपाल में हाल ही में बादल फटने जैसी किसी घटना के बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इस बारे में और जानकारी के लिए हमने नेपाली अखबार ‘हिमालय टाइम्स’ के पत्रकार नकुल अर्याल से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि नेपाल में हाल-फिलहाल में बादल फटने की कोई घटना नहीं हुई है.