scorecardresearch
 

3 महीने में 4 दौरे... मेट्रो से लेकर अस्पताल तक, चुनाव से पहले गुजरात को पीएम मोदी ने क्या-क्या दिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के दौरे पर गुजरात में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इससे पहले अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पीएम मोदी तीन बार दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में चौथी बार गुजरात दौेर पर हैं. (फाइल फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में चौथी बार गुजरात दौेर पर हैं. (फाइल फोटो-PTI)

गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अब तक चुनाव तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि दिवाली के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीड भी बढ़ा दी है.

गुजरात में अब तक चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी ने यहां दांव लगाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन और अस्पताल से लेकर हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर चुके हैं. आज से फिर पीएम मोदी दो दिन के लिए गुजरात में रहेंगे.

अगस्त, सितंबर, अक्टूबर... मोदी के 3 दौरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीनों में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. पहली बार 27-28 अगस्त को, दूसरी बार 29-30 सितंबर को और तीसरी बार 9 से 11 अक्टूबर को.

पहले दौरे में प्रधानमंत्री ने 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया. दूसरे दौरे में 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने अस्पताल का उद्घाटन किया. तीसरे दौरे में 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.

Advertisement

तीन दौरों में पीएम ने क्या किया?

पहला दौरा | 27-28 अगस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अगस्त को साबरमती नदी के किनारे हुए खादी महोत्सव में हिस्सा लिया. दूसरे दिन उन्होंने भुज में 4,400 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही स्मृति वन स्मारक का भी उद्घाटन किया.

भुज में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें सरदार सरोवर योजना की कच्छ शाखा नहर भी शामिल थी. इस नहर की कुल लंबाई 357 किलोमीटर है. इससे कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में पीने का पानी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

स्मृति वन में पीएम मोदी. (फाइल फोटो-PTI)

दूसरा दौरा | 29-30 सितंबर

29 सितंबर को पीएम मोदी ने अहमदाबाद में नवरात्रि फेस्टिवल में हिस्सा लिया. इसी दिन भावनगर में 5,200 करोड़ और सूरत में 3,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन किया. 

दूसरे दिन उन्होंने अम्बाजी में 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 45 हजार से ज्यादा घरों को भी समर्पित किया.

इसके अलावा अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज का भी उद्घाटन किया. पहले चरण की लागत 12,900 करोड़ रुपये है. साथ ही तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी सौंपी. ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से अहमदाबाद से मुंबई तक की यात्रा साढ़े 5 घंटे में हो जाएगी.

Advertisement
अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करते पीएम मोदी. (फाइल फोटो-PTI)

तीसरा दौरा | 9-11 अक्टूबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन के इस दौरे में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

पहले दिन मोढेरा में पीएम मोदी ने सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. मोढेरा में पीएम मोदी ने 3,900 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

दूसरे दिन उन्होंने जामनगर में 1,450 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. ये प्रोजेक्ट सिंचाई, बिजली, जल आपूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से जुड़े थे. इसी दिन उन्होंने भरूच के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसी दिन जरूरतमंद छात्रों के लिए अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन किया.

तीसरे दिन यानी 11 अक्टूबर को पीएम मोदी ने अहमदाबाद के असरवा में स्थित सिविल अस्पताल में लगभग 1,275 करोड़ रुपये की लागत वाली हेल्थकेयर फैसेलिटीज प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

तीसरे दौरे में पीएम मोदी ने कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया था. (फाइल फोटो-PTI)

आज चौथी बार फिर गुजरात जाएंगे पीएम

पीएम मोदी आज से फिर दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. ये एक्सपो गांधीनगर में हो रहा है. 

Advertisement

अपने दो दिन के दौरे में पीएम मोदी गांधीनगर, जूनागढ़, राजकोट, केवड़िया और व्यारा में रहेंगे. गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने के अलावा अडालज के त्रिमंदिर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी उद्घाटन करेंगे. इसकी लागत 4,260 करोड़ रुपये है.

जूनागढ़ में 3,580 करोड़ रुपये, राजकोट में 5,860 करोड़ रुपये और व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. केवड़िया में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

बीजेपी के लिए गुजरात क्यों अहम?

गुजरात में बीजेपी के लिए जीत दो लिहाज से बड़ी खास है. पहला तो ये कि गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है. मोदी अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं. और दूसरा ये कि 1995 से बीजेपी यहां सत्ता में बनी हुई है.

1995 में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी और केशुभाई पटेल मुख्यमंत्री बने थे. तब से कांग्रेस यहां वापसी नहीं कर पाई है. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी थी और 182 में से 77 सीटें हासिल कर ली थीं.

 

Advertisement
Advertisement